• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Pali
  • 14.73 Crore In Sumerpur Mercantile Co operative Bank. Embezzlement Of; Money Disappeared From The Safes Of Two Branches Of Pali District

राजस्थान की बैंक में 15 करोड़ का गबन, पैसा गायब:सुमेरपुर मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक में फ्रॉड; RBI की जांच में खुलासा

पाली6 महीने पहलेलेखक: कन्नू भीलवारा
  • कॉपी लिंक
सुमेरपुर मर्केंटाडाइल को-ऑपरटिव बैंक के बाहर आरबीआई ने नोटिस भी चिपका दिया है। - Dainik Bhaskar
सुमेरपुर मर्केंटाडाइल को-ऑपरटिव बैंक के बाहर आरबीआई ने नोटिस भी चिपका दिया है।

प्रदेश में 23 साल से सर्वश्रेष्ठ सहकारी बैंकाें में शामिल रही सुमेरपुर मर्केन्टाइल को-ऑपरेटिव बैंक लि. में 14.73 कराेड़ रुपए का गबन हाेने का मामला उजागर हाेने के बाद खाताधारकाें व शेयर हाेल्डराें में हड़कंप मच गया है। बैंक के उपभोक्ताओं को जमा की गई गाड़ी कमाई डूबने की चिंता सता रही है।

यह गबन और अभी बड़ा निकल सकता है, क्याेंकि रिजर्व बैंक के पास पहुंची शिकायत के बाद कराई गई प्रारंभिक जांच में ही सुमेरपुर और फालना बैंक की शाखाओं की तिजाेरी में ही 14.73 कराेड़ रुपए गायब मिले। शक है कि कराेड़ाें की यह राशि सीईओं या कर्मचारियाें ने मिलकर कहीं अन्य स्थान पर खपाई या अपने घर पहुंचा दी। अब जांच का दायरा बढ़ाते हुए बैंक की सभी पांच शाखाओं में एक-एक रुपए के लेन-देने के दस्तावेज काे खंगाला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार दीपावली के बाद से ही बैंक में अनियमितताओं की जानकारी के सामने आने लगी थी।
जानकारी के अनुसार दीपावली के बाद से ही बैंक में अनियमितताओं की जानकारी के सामने आने लगी थी।

बैंक में हाेने वाली अनियमितताओं तथा खाताधारकाें की जमा राशि में गड़बड़ी की शिकायत के बाद रिजर्व बैंक ने सहकारी समितियाें के रजिस्ट्रार काे आदेश जारी कर जांच करने के आदेश दिए थे। पाली से बैंकिग विशेषज्ञ काे ले जाकर उप रजिस्ट्रार ओमपाल सिंह भाटी के निर्देशन में 4 अधिकारियाें ने बैंक की फालना तथा सुमेरपुर शाखाओं में जांच की।

माना जा रहा है कि गबन की रकम और बढ़ सकती है। क्योंकि रिजर्व बैंक ने अभी जांच शुरू ही की है।
माना जा रहा है कि गबन की रकम और बढ़ सकती है। क्योंकि रिजर्व बैंक ने अभी जांच शुरू ही की है।

बैंक में हुए लेन-देन के साथ ही जमा राशि काे लेकर बैंक की तिजाेरी काे खंगाला गया ताे वहां से जमा राशि गायब थी। इधर, बैंक में जांच की सूचना के बाद खाता धारकाें समेत अन्य निवेशक अपनी राशि काे विड्राॅल कराने के लिए उमड़ पड़े।

सुमेरपुर मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश स्वरूप कल्ला ने बताया कि जांच में बैंक की तिजाेरी में रुपए कम मिलने काे गबन माना गया है। यह राशि कहां गई, उनकाे भी पता नहीं है। हमारे स्तर पर लापरवाही जरूर रही है।

अब इसकी जांच चल रही है। ऐसे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। यह जरूर विश्वास दिलाता हूं कि बैंक में जिस भी खाताधारक की राशि जमा है। वह पूरी तरह से सुरक्षित है। किसी का भी पैसा नहीं डूबेगा। यह मैं सभी काे विश्वास दिलाता हूं।

ये भी पढ़ें-

'सरकार ने क्या किया है जो कर्मचारी उसका समर्थन करें':महासंघ प्रदेशाध्यक्ष बोले- मामले टाले जा रहे, आंदोलन नहीं करें तो और क्या करें?

सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि-यह सरकार कभी नहीं करती और देती भी कभी नहीं। ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की तो हमने स्वागत किया, लेकिन आज भी उसकी स्पष्ट गाइडलाइन नहीं होने से हजारों सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन केस नहीं बन रहे। (पूरी खबर पढ़ें)

खबरें और भी हैं...