ओवरटेक के चक्कर में एक ट्रेलर आगे चल रही निजी बस से टकरा गया। हादसे में दो जनों की मौह हो गई तथा एक बच्चा घायल हो गया। जिसें उपचार के लिए हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया और घायलों की बॉडी हॉस्पिटल में रखवाई। हादसे में बस का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
शिवपुरा SHO महेश गोयल ने बताया कि हादसा सोमवार रात करीब 11 बजे पाली जिले के जाडन के ओम आश्रम के निकट हुआ। सोजत से पाली की तरफ तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर आगे चली रही निजी बस से साइड से टकरा गया। जिससे बस का एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 2 जनों की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया। आधार कार्ड के जरिए मृतकों की पहचान नागौर जिले की डिडवाना निवासी 42 साल की सरोज मिश्रा पत्नी नरसिंगराम और अहमदाबाद के द्वारका नगर निवासी 53 साल के बाबूलाल जांगिड़ पुत्र मुकुंदराम के रूप में हुई। वही हादसे में 10 साल का कार्तिक घायल हो गया। जिसका बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है। दोनों मृतकों की बॉडी पुलिस ने बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई।
बस में थी 30 सवारी, सीकर से अहमदाबाद जा रही थी
पुलिस ने बताया कि बस सीकर से अहमदाबाद जा रही थी। जिसमें 30 सवारिया थी। ट्रेलर ने बस को चपेट में लिया। जिससे बस का एक तरफ का हिस्सा सीट समेत टूट कर बिखर गया। गनीमत रही कि बस में सवारियां कम थी और हादसे में अन्य यात्रियों को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बाद में यात्रियों को दूसरी बस से आगे के सफर के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.