कॉन्स्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने पर अब तक 3 गिरफ्तार:बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त करने पर किया हमला, फरार बदमाशों की तलाश

पाली4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पाली के कोतवाली थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सुरेंद्रसिंह और इमरान मलिक। - Dainik Bhaskar
पाली के कोतवाली थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सुरेंद्रसिंह और इमरान मलिक।

कॉन्स्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश और ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर ले जाने के मामले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले एक आरोपी को पकड़ा गया था। मामला पाली के कोतवाली का है।

कोतवाली थाने के ASI सम्पतराज ने बताया कि मामले में अब कणदरा के रहने वाले 30 साल के सुरेंद्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह राजपूत और गरीब नवाज कॉलोनी पाली निवासी 23 साल के इमरान मलिक पुत्र मोहम्मद सत्तार को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मुख्य आरोपी मेलाप (सिरियारी) निवासी महिपाल सिंह राजपूत पुत्र भगवान सिंह को गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया था जब्त
मामले के अनुसार 11 नवम्बर की रात करीब साढ़े नौ बजे डीएसटी इंचार्ज मनवंत आढ़ा की टीम ने बोमादड़ा गांव के पास अवैध रूप से बजरी भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया था। आरोपी महिपाल सिंह मेलाप का था। टीम में शामिल कॉन्स्टेबल अमराराम विश्नोई ट्रैक्टर-ट्रॉली मय चालक को सदर थाने ले जा रहा था। टीम खैरवा की ओर निकल गई। रास्ते में ही ड्राइवर ने मालिक महिपाल सिंह मेलाप को ट्रैक्टर जब्त करने की जानकारी दी।

कॉन्स्टेबल ने करवाया था मामला दर्ज
आरोपी महिपाल सिंह, मेलाप खैरवा निवासी महिपाल सिंह उर्फ एमपी सिंह, सुरेंद्र सिंह काणदरा, वजीर खान पाली, मलिक पाली, कमलेश चौकीदार आकेली सहित अन्य आरोपी स्कोर्पियो में पहुंचे और कॉन्स्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। डरा-धमकाकर बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट ले गए। मामले में पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल अमराराम विश्नोई की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, कॉन्स्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने, रास्ता रोककर बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर ले जाने का मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़े : पाली में कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास: डरा-धमका बजरी माफिया लूट ले गए बजरी से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली, 1 गिरफ्तार