एक वृद्ध महिला से सोने के जेवर लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों को पकड़ा। सुमेरपुर SHO रामेश्वर भाटी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिसलपुर गांव में 22 नवम्बर को एक वृद्धा पैदल जा रही थी। सुनसान रास्ते पर उसे अकेला देख बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनके कानों में पहने करीब आधा तोला सोने के गहने लूटे और फरार हो गए थे।
मामले में तत्परता बरतते हुए CCTV फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से लुटेरों की पहचान की गई और वारदात के 24 घंटों के भीतर बिसलपुर के लाटों का बास निवासी 27 साल के भरत कुमार पुत्र पकाराम मीणा और शनि महाराज का चौक बिसलपुर निवासी 35 साल के शिवलाल पुत्र धर्माराम सरगरा को गिरफ्तार किया। जिन्होंने वारदात करना स्वीकार की। रिमांड के दौरान इनकी निशानदेही पर लूटे गए गहने बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.