पुलिस को तस्करों- लुटेरों को पकड़ने के बताए तरीके:ADG रेलवे बोले, नाकाबंदी ऐसी करो कि, अपराधी भाग न सकें

पाली4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पाली के एसपी ऑफिस में ADG रेलवे संजय अग्रवाल को गॉड ऑफ ऑनर देते हुए पुलिसकर्मी।

पाली में गुरुवार दोपहर ADG रेलवे संजय अग्रवाल पहुंचे। एसी ऑफिस में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद जिला स्तर के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान पुलिस से सामना होने पर तस्करों की ओर से की जाने वाली फायरिंग से निपटने के तरीके बताए।

SP डॉ. गगनदीप सिंगला से कहा कि जरूरत पड़े तो हर थाने से पुलिसकर्मियों को फायरिंग की ट्रेनिंग करवाए। जिससे वे कि पुलिसकर्मी समय के साथ अपडेट रहे और तस्करों का मुकाबला कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने प्रभावी नाकाबंदी पर काफी जोर दिया। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि नाकाबंदी के बाद भी बदमाश जिले की सीमा से पार पहुंच जाता है। नाकाबंदी ऐसी होनी चाहिए कि तस्कर जिले की सीमा से बाहर न जा सके। इसके लिए उन्होंने नाकाबंदी के दौरान क्या-क्या करना चाहिए। इसकी जानकारी दी।

पुलिस लाइन में देखा नाकाबंदी का डेमो
ADG रेलवे पुलिस लाइन भी गए। उन्होंने नाकाबंदी का डेमो देखा और उसमें जो कमियां नजर आई उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए ताकि जरुरत पड़ने पर प्रभावी नाकाबंदी हो और बदमाश नाकाबंदी तोड़ कर फरार न हो सकें। इस दौरान ASP पाली बुगलाल मीणा, ASP बाली बृजेश सोनी, ASP महिला सैल भोमाराम, सीओ सिटी अनिल सारण, सीओ ग्रामीण मंगलेश चुंडावत, सीओ सोजत मुत्युंजय मिश्रा, कोतवाल सुरेश चौधरी, ट्रांसपोर्ट नगर थाना प्रभारी विक्रम सांदू, सदर थाना प्रभारी रविन्द्र खिंची, औद्योगिक थाना प्रभारी अरूण कुमार भी मौजूद रहे।