ड्यूटी पर लौट रहा था एयरफोर्स ऑफिसर, पत्नी-बच्चों सहित मौत:एक्सीडेंट में लग्जरी कार चकनाचूर; गुजरात जा रहा था परिवार

सुमेरपुर (पाली)7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में एयरफोर्स जवान के पूरे परिवार की मौत हो गई। उनकी पत्नी और दोनों बच्चों ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चारों के शव फंस गए। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से शवों को बाहर निकाला।

हादसा पाली-सुमेरपुर बॉर्डर पर शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। ASP बाली बृजेश सोनी ने बताया कि एयरफोर्स ऑफिसर गुलाब सिंह नेगी कार से गुजरात के कच्छ-भुज में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। उनकी पत्नी अनिता नेगी, बेटा अनिरूद्ध और 10 साल की बेटी साथ थी। हादसे में चारों की मौत हो गई। यह परिवार उत्तराखंड का रहने वाला है। शवों को सुमेरपुर सरकारी हॉस्पिटल में रखवाया गया है। कच्छ-भूज जाते समय यह हादसा हो गया।

कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी साइड सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी साइड सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

कार डिवाइडर से टकराकर ट्रक से टकराई
ASP बाली बृजेश सोनी ने बताया कि एयरफोर्स जवान उत्तराखंड से गुजरात जाते हुए शुक्रवार शाम करीब पांच बजे सुमेरपुर से सिरोही की ओर निकल रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे 62 पर बीपी पेट्रोल पंप के पास कार के सामने अचानक एक पशु आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार का बैलेंस बिगड़ गया। बैलेंस बिगड़ने पर डिवाइडर को तोड़ते हुए कार पलट गई।

कार में फंसा परिवार
इस दौरान सामने से आ रहा ट्रक कार को खींचते हुए ले गया। टक्कर इतनी तेज थी कि पूरी कार दब गई। ऊपर और साइड का हिस्सा पूरा टूट गया। एयरफोर्स जवान का पूरा परिवार कार में फंस गया। हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। मौके से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से चारों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चारों दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने फोन पर मृतकों के परिजनों को सूचना दी है।

पाली के सुमेरपुर के निकट सड़क हादसे में एयरफोर्स ऑफिसर उनकी पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उनके शव कार से बाहर निकाले।
पाली के सुमेरपुर के निकट सड़क हादसे में एयरफोर्स ऑफिसर उनकी पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उनके शव कार से बाहर निकाले।

हादसे के बाद लगा लंबा जाम
हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर के बाद लंबा जाम लग गया। कार के हिस्से भी टूटकर सड़क पर गिर गए। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवाकर जाम खुलवाया।

हादसे के बाद भीड़ लग गई। कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।
हादसे के बाद भीड़ लग गई। कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।

इनपुट : शंभुलाल परमार, सुमेरपुर

ये भी पढ़ें :

1. 10 करोड़ की चोरी में पड़ोसी देश से हुई मॉनिटरिंग:जोधपुर से भेजे गए थे वीडियो; दीपावली की सफाई में पता लगाया कहां है तिजोरी

फ्राइड राइस में ड्रग्स मिलाकर हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन के घर से 10 करोड़ की चोरी में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। चौंकाने वाली जानकारियां पुलिस के भी होश उड़ा रही हैं।

हालांकि, सवाल सबसे ज्यादा सिक्योरिटी एजेंसियों पर ही उठ रहे हैं कि कैसे ...एक साल तक नेपाली गैंग साजिश की फुलप्रूफ प्लानिंग करती रही...कैसे गैंग के मेंबर बार-बार जोधपुर आकर जानकारी जुटाते रहे...नेपाल से मॉनिटरिंग हुई...लेकिन पुलिस को कुछ भी सुराग नहीं लगा।

भास्कर ने जब इस मामले की इन्वेस्टिगेशन की तो चौंकाने वाले फैक्ट सामने आए...(पढ़िए पूरी खबर)

2. बिजनेसमैन से 81 लाख की लूट का लाइव VIDEO:स्कूटी के आगे कार लगाकर बैग छीना; रोका तो पीटा, फायरिंग की

बैंक से रुपए लेकर घर जा रहे बिजनेसमैन से बदमाश 81 लाख रुपए लूटकर ले गए। बदमाशों ने व्यवसायी की स्कूटी के आगे कार लगाकर रोका। बदमाश ने व्यवसायी को नीचे गिरा दिया। जब तक संभलता कार में बदमाश उतरा और पैसों का बैग लेकर वापस गाड़ी में बैठ गया। व्यवसायी ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो फायरिंग कर दी। मामला जोधपुर जिले के फलौदी में राईका बाग में शुक्रवार शाम सवा 4 बजे की है। इसका CCTV भी सामने आया है।(पढ़िए, पूरी खबर)