बैंक स्टाफ को जान से मारने की दी थी धमकी:लुटेरा बोला था, परिवार से प्यार करते हो तो चुपचाप बैठो, गोली मार दूंगा

पाली4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बैंक के सीसीटीवी फुटेज में बैंककर्मियों पर पिस्टल ताने नजर आता लुटेरा। - Dainik Bhaskar
बैंक के सीसीटीवी फुटेज में बैंककर्मियों पर पिस्टल ताने नजर आता लुटेरा।

पाली में SBI बैंक में गुरुवार सुबह लूट की घटना हुई थी। दो हथियारबंद लुटेरे गुरुवार सुबह बैंक खुलते ही अंदर घुसे और कैश काउंटर के पास पहुंचे थे। दोनों आरोपियों ने चेहरा नकाब से ढककर हेलमेट पहन रखा था। हथियार दिखाकर स्टाफ से कैश से भरा बैग छुड़ाया और 50 सेकेंड में वारदात कर बाइक से भाग गए थे। सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाश हथियार के साथ दिखे थे।

शिवपुरा SHO महेश गोयल ने बताया कि वारदात के बाद बैंक मैनेजर संदीप और स्टाफ से पूछताछ की गई। सभी से बदमाशों के हुलिए, उनकी भाषा और उन्होंने क्या कहा, इस बारे में जानकारी ली। बैंक मैनेजर ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे दो बदमाश बैंक में घुसे थे। एक बदमाश ने पिस्टल दिखाकर बैंककर्मियों और ग्राहकों को डराया था। बदमाश ने कहा कि परिवार से प्यार करते हो तो चुपचाप बैठे रहो, होशियारी की तो गोली मार दूंगा। पिस्टल दिखाकर वह निगरानी करता रहा। वहीं दूसरा बदमाश कैशियर एसएम आरिफ के पास पहुंचा और वहां रखे 3 लाख 33 हजार 656 रुपए बैग में भर लाया। उसके बाद दोनों बाइक से भाग गए।

अपाचे बाइक लेकर आए थे बदमाश
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी हिन्दी में बात की और अपाचे बाइक लेकर आए। रोंग साइड से ही बैंक से लेकर जाडन आश्रम तक के कट तक पहुंचे और फिर साइड बदलकर सोजत की ओर निकले।

वारदात के दौरान 3 स्टाफ और दो ग्राहक थे
वारदात के दौरान बैंक में मैनेजर संदीप, कैशियर एसएम आरीफ, हेल्पर प्रवीण और दो ग्राहक थे। घटना के बाद बैंककर्मी तो इतने घबरा गए कि बदमाशों के बैंक से जाने के बाद ही कुर्सी से उठे।

पत्थर फेंके लेकिन बदमाशों को नहीं लगे
लूट के बाद जैसे ही बदमाश बैंक से बाहर निकले। बैंक में बैठा एक ग्राहक बाहर की तरफ भागा और पत्थर बदमाशों की तरफ फेंका लेकिन बदमाशों के पत्थर नहीं लगा और वे फरार हो गए।

ये भी पढ़ें-

पिस्टल तानकर 50 सेकेंड में एसबीआई बैंक लूटा:ब्रांच खुलते ही हेलमेट पहनकर घुसे बदमाश; कैश से भरा बैग लेकर फरार, लाइव VIDEO