• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Pali
  • Bank Worker Did Transactions Worth Lakhs From Cutster's Account, If GST TEX Of 20 25 Lakhs Is Due, Then Secret Is Open, Case Registered Against 5

बैंककर्मियों ने की 1 करोड़ 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी:कस्टमर के दोस्त ने ही जाल में फंसाया, GST-TEX बकाया होने पर चला पता

पाली।एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

निजी बैंक के ब्रांच मैनेजर सहित पांच जनों के खिलाफ बैंक के ही कस्टमर ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि, बैंककर्मियों ने धोखाधड़ी से उसके एकाउंट से 1 करोड़ 15 लाख रुपए का लेन-देन किया है। 20-25 लाख रुपए का जीएसटी व टेक्स बकाया हो गया है। बैंककर्मी ने उसकी शॉप से चेक चोरी करने का आरोप भी लगाया है।

पाली के सोजत सिटी थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि निम्बड़ी नाडी के रहने वाले जगदीश पुत्र राजाराम माली ने मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि मेला चौक में उसका कृष्णा इलेक्ट्रिकल्स नाम से शोरूम हैं। उसका परिचित दादावाड़ी क्षेत्र का रहने वाला सुरेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निजी बैंक में काम करता हैं। शॉप पर आकर बोला कि प्रदेश भर में उसकी बैंक में इलेक्ट्रिकल्स का काम वह उसे दिला देगा। उसे कृष्णा इलेक्ट्रिकल्स के नाम से बैंक में एकाउंट खुलवाना पड़ेगा। उसने 6 हजार रुपए देकर बैंक में एकाउंट खुलवा दिया। रिपोर्ट में बताया कि कुछ महीने बाद सुरेन्द्र सिंह ने एकाउंट ब्लॉक होने की बात कहते हुए उसके आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लेकर उसका दूसरा एकाउंट खोल दिया। उसे एक चेक बुक भी दी। दो साइन किए चेक यह कहकर सुरेन्द्र सिंह ने रख लिए कि तुम्हें इलेक्ट्रिकल्स का टेंडर दिलाना हैं। आगे जरुरत पड़ेगी ओर कुछ ओर चेक साइन करके रख लेना।

जनवरी में धोखाधड़ी का चला पता
जगदीश माली ने बताया कि जनवरी 2022 में उसे पता चला कि बैंक में उसने जो पहले एकाउंट खुलवाया था। उससे अभी भी लेन-देन हो रहा हैं। इस पर वह बैंक गया। सुरेंद्र सिंह से एकांउट का स्टेटमेंट मांगा लेकिन नहीं दिया और उल्टा उसे धमकाया। आखिर 10-12 दिन बैंक के चक्कर काटने के बाद में एक बैंककर्मी ने उसे उसके एकाउंट का स्टेटमेंट दिया। उसके एकाउंट से 1 करोड़ 15 लाख रुपए का लेन-देन हुआ हैं। 20-25 लाख रुपए की जीएसटी व टेक्स उसमें बकाया हो गया। जब सुरेन्द्र सिंह को कहा तो यह रुपए उसने अपने रिश्तेदारों के खातों में भेज हैं। चिंता की बात नहीं, मैं टेक्स भर दूंगा आश्वासन के बाद भी टेक्स नहीं भरा। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर निजी बैंक में काम करने वाले सुरेन्द्र सिंह, बैंक के ब्रांच मैनेजर सहित पांच जनों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू की।

खबरें और भी हैं...