पाली में अपराधियों का ठिकाना बनी आवासीय कॉलोनी:स्मैक, शराब की होती ब्रिकी, विरोध करने पर लोगों को देते धमकी

पाली4 महीने पहले
पाली के नगर परिषद में समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे बीपीएल कॉलोनी के लोग।

पाली शहर के मंडिया रोड क्षेत्र में स्थित शहीद भगत सिंह आवासीय कॉलोनी अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का ठिकाना बन चुकी है। स्मैक, शराब सहित अन्य मादक पदार्थों की ब्रिकी होती है। अनैतिक काम तक होते है। ऐसे में यहां रहने वाले लोग परेशान है। टोकने पर झगड़ा करते है। जान से मारने की धमकी देते है। सोमवार को कलेक्टर और नगर परिषद में आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और राहत दिलाने की मांग की।

महिलाओं का रहना हो गया मुशिकल
शहीद भगत सिंह आवासीय कॉलोनी में रहने वाली भगवती सोलंकी ने बताया कि पिछले 12 साल से वह परिवार सहित शहीद भगतसिंह आवासीय कॉलोनी में रह रही है। लेकिन पिछले तीन साल से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग मनमर्जी से बंद मकानों का ताला तोड़ यहां रहने लगे है। ज्यादातर लोग अपराधिक प्रवृत्ति के है जो अवैध काम करते है। महिलाओं का तो रहना मुशिकल हो गया है।

पुलिस भी नहीं करती कार्रवाई
शहीद भगतसिंह आवासीय कॉलोनी में रहने वाले ढलाराम ने बताया कि वह पिछले 12-13 साल से यहां रह रहा है। यहां अवैध रूप से स्मैक, गांजा, शराब बिकती है। लेकिन अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती। जबकि कई बार उन्होंने शिकायत भी की। ऐसे में यहां रहने वाले शरीफ लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।