पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
(दिलीप द्विवेदी). काेराेना से ठीक हुए मरीजों काे दिल, दिमाग, लीवर व लंग्स के संक्रमण के बाद अब वेरिसेला जोस्टर वायरस चपेट में ले रहा है। इस वायरस से हर्पीस जाेस्टर बीमारी हाे रही है, जिसमें लाेगाें के शरीर में दर्द के साथ ही लाल दाने निकल रहे हैं, जिनमें पानी भी भर रहा है। बुखार, शरीर व जाेड़ाें में दर्द, सिरदर्द, थकान जैसे प्रभावाें के साथ ही शरीर में जलन, खुजली व झनझनाहट भी हाे रही है।
बांगड़ अस्पताल में एेसे 35-40 मरीज हर महीने पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का मानना है कि काेराेना संक्रमित हाेने के बाद मरीज की राेग प्रतिरोधक क्षमता घटने से यह वायरस अटैक कर रहा है। इम्युनिटी कम हाेने के बाद शरीर में यह वायरस असर दिखाने लगता है।
बांगड़ अस्पताल के चर्म राेग विभाग की सहायक आचार्य डाॅ. रेखा सीरवी के अनुसार वेरिसेला जाेस्टर वायरस नर्वस पाथवे यानी तंत्रिका मार्गों से होता हुआ त्वचा तक पहुंचता है। उम्र के साथ इसका खतरा बढ़ता जाता है। शरीर में जहां दाने निकलते हैं, वहां की त्वचा संवेदनशील हो जाती है और उसे छूने पर भी दर्द होता है। फुंसियों में दर्द होना इस बीमारी का प्रमुख लक्षण है।
सावधान रहें : बुजुर्गाें, गर्भवती महिलाओं, तनाव लेने वाले लोगों में जल्दी सक्रिय हाेता है वायरस
40 से ज्यादा उम्र के लाेगाें काे ज्यादा खतरा
सर्दी और बारिश के माैसम में इसके ज्यादा मरीज देखने को मिलते हैं। इसमें शरीर पर छोटे-छोटे पानी से भरे दाने निकल आते हैं, जो बाद में शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाते हैं। दिनोंदिन इनका आकार बढ़ता है। इसके फूटने पर संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहता है ।
यह बीमारी 40 की उम्र के बाद किसी भी व्यक्ति को और कभी भी हो सकती है। खास बात यह है कि कोरोना संक्रमित को ज्यादा खतरा रहता है। अगर चिकनपॉक्स का वायरस यानी वेरिसेला जोस्टर वायरस किसी के शरीर में पहले से ही मौजूद है तो इम्युनिटी कम हाेेने के साथ ही वह इस बीमारी की चपेट में जल्दी आ सकता है।
संक्रामक रोग, 7 दिन में ही दिखने लगते हैं लक्षण
यह काफी तेजी से फैलने वाला वायरस है। संक्रमित व्यक्ति के साथ संपर्क में आने के दो दिन से 7 दिन के बीच दूसरे व्यक्ति में भी इसके लक्षण नजर आने लगते हैं। इससे ठीक हाेने में करीब 20 दिन से ज्यादा समय लग सकता है।
बीमारी हाेने पर ये रखें ध्यान
लक्षण दिखते ही खुद काे आइसोलेट करें ताकि नहीं फैले
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रही है। व्यक्तिगत और पारिवारिक गतिविधियों के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा। बच्चों की शिक्षा और करियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी आ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.