जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार शाम शहर का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य समय पर और गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर मेहता हाउसिंग बोर्ड स्थित संत खेतेश्वर सर्कल पर पहुंचे। यहां चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यूआईटी सचिव वीरेंद्र सिंह चौधरी, नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिलीप परिहार आदि से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर में सर्कल का एलाइनमेंट सही कराने को कहा।
इसके बाद जिला कलेक्टर जोधपुर रोड पर स्थित संत राजाराम सर्कल पर पहुंचे। वहां भी उन्होंने दुर्घटनाओं की आशंकाओं को कम करने के लिए सर्कल को सड़क के बीचों-बीच बनवाने के निर्देश दिए।
यहां से जोधपुर हाईवे पर पहुंचे। हाईवे से शहर में दाखिल होने वाले मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। साथ ही प्रस्तावित स्वागत द्वार की लोकेशन देखी। यहां भी उन्होंने सड़क दुर्घटना की संभावना को कम करने के लिए सड़क के बीच आईलैंड बनाकर हाई मास्ट लाइट के पोल को शिफ्ट करने, आवश्यकतानुसार स्पीड ब्रेकर बनवाने और डिवाइडर पर प्लांटेशन के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने पुनायता से हाउसिंग बोर्ड तक नहर के किनारे-किनारे बनी कच्ची सड़क का भी अवलोकन किया। इस दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता अशोक मीणा, यूआईटी अधिशासी अभियंता विकास लेगा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.