• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Pali
  • Father, Who Was Taking 13 year old Son To Visit The Temple, Died In A Road Accident, The Innocent Kept Shouting For Help

सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा घायल:13 साल के बेटे को मंदिर दर्शन करवाने ले जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, मासूम मदद के लिए चिल्लाता रहा

पालीएक वर्ष पहले

पाली जिले के लाटाड़ा-सादड़ी रोड पर मंगलवार शाम को अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई तथा 13 साल का बेटा घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।

पुलिस के अनुसार जिले के नाना थाना क्षेत्र के भंदर गांव निवासी 40 वर्षीय नारायणलाल पुत्र शेषाराम घांची अपने 13 साल के बेटे चिराग के साथ देसूरी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान लाटाड़ा-सादड़ी रोड पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में नारायणलाल का पैर टूटकर अलग हो गया। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

पाली में लाटाड़ा-सादड़ी मार्ग पर हादसे के बाद जमा लोग।
पाली में लाटाड़ा-सादड़ी मार्ग पर हादसे के बाद जमा लोग।

समय पर मिलती मदद से बच जाता नारायणलाल
हादसे में नारायणलाल का पैर टूटकर अलग हो गया। घायलावस्था में वे दर्द से चिल्ला रहे थे। इधर उनका मासूम बेटा चिराग मदद के लिए चिल्ला रहा था लेकिन सूनसान रोड होने के कारण काफी देर बाद मदद मिली। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार के दौरान नारायणलाल की मौत हो गई।

23 दिसम्बर को ही आया था मुम्बई से गांव
मृतक के परिजनों ने बताया कि नारयणलाल मुम्बई के बोरीवली में कपड़े की दुकान पर काम करता था। 23 दिसम्बर को ही वह अपने गांव आया था। मंगलवार को बेटे को देसूरी में मंदिर दर्शन करवाने के लिए ले जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया।