पाली में स्विफ्ट कार बनी आग का गोला:पति-पत्नी समेत पांच लोगों ने भागकर बचाई जान, बेटी को छोड़ने जा रहे थे

पाली6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पाली के रामासिया के निकट आग लगने से जलती कार। - Dainik Bhaskar
पाली के रामासिया के निकट आग लगने से जलती कार।

पाली में स्विफ्ट कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। दमकल जब तक मौके पर पहुंची कार पुरी तरह जल चुकी थी।

पाली के बजरंग बाड़ी के रहने वाले कार मालिक जावेद मिर्जा ने बताया कि हादसा गुरुवार शाम को रामासिया के पास हुआ। पाली के नवलखा रोड निवासी उनका दोस्त आबिद भाई अपनी बेटी को बाली छोड़ने जा रहे थे। इसलिए उनसे कार लेकर गए। कार में आबिद भाई, उनकी पत्नी, बेटा और बेटी सहित पांच जने बैठे थे।

रामासिया के निकट पेट्रोल पम्प से डीजल भराकर वे जैसे ही सड़क पर पहुंचे अचानक कार में आग लग गई। जिससे वे घबरा गए और तुरंत कार से नीचे उतर दूर जाकर खड़े हो गए। और तुरंत दमकल को कॉल किया। लेकिन डीजल कार होते हुए भी कुछ ही सैकेंड में कार आग का गोला बन गई। जब तक दमकलकर्मी पहुंचे कार पुरी तरह जल चुकी थी।