पाली में पत्नी से झगड़े के बाद छोड़ा घर:चार दिन बाद हुबली में मिला तो परिजनों ली राहत की सांस

पाली8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
हनुमानदास वैष्णव घर से चार दिन पहले बाजार जाने का कहकर निकाला और बाद में हुबली में मिला। - Dainik Bhaskar
हनुमानदास वैष्णव घर से चार दिन पहले बाजार जाने का कहकर निकाला और बाद में हुबली में मिला।

पत्नी से कहासूनी होने पर नाराज पति बिना बताए घर से निकला गया और अपना फोन भी बंद कर दिया। घबराए परिजनों ने थाने में शिकायत भी दी। इस बीच युवक चौथे दिन हुबली पहुंच गया। इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। पाली जिले के हिंगोला गांव निवासी पुष्पा वैष्णव ने बताया कि काम काज के चलते वे हुबली रहते है। 29 सितंबर को वह पति के साथ हिंगोला गांव आई थी। 7 अक्टूबर को पति हनुमानदास वैष्णव के साथ वह अपने पीहर सुमेरपुर आई। 8 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे बाजार जाने का कह कर उनका पति हनुमान दास वैष्णव घर से निकले जो देर रात तक घर नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने स्तर पर उन्हें ढूंढा लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। मोबाइल भी बंद था ऐसे में अनहोनी की आशंका सता रही थी। उन्होंने थाने में भी शिकायत दी। इस बीच युवक वापस हुबली पहुंच गया। इसकी परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि पत्नी से कहानुसी के बाद वह वापस हुबली चला गया।