केमिकल से भरा टैंकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे में टैंकर ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई। टैंकर में भरा केमिकल भी सड़क पर फैल गया। हादसा पाली का है।
गुंदोज चौकी प्रभारी मंगल सिंह ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे गुंदोज के पास काका होटल के पास हुआ। सड़क किनारे पत्थरों से भरा ट्रक खड़ा था। इस दौरा गांधीधाम से आ रहा केमिकल से भरा टैंकर ट्रक से पीछे से टकरा गया। हादसे में टैंकर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और केमिकल सड़क पर बहने लगा।
हादसे के बाद केमिकल टैंकर के केबिन तक पहुंच गया। हादसे में घायल ड्राइवर-कंडक्टर की हालत खराब हो गई। जैसे-तैसे कर वे केबिन से बाहर निकले और सड़क पर गिर गए। जिन्हें आस-पास के होटल पर काम करने वाले लोगों ने संभाला और गुड़ा एंदला थाना पुलिस को और एम्बुलेंस को सूचना दी। ड्राइवर बाड़मेर जिले के जाटों की ढाणी (धुववा) सेडवा निवासी 32 साल का निम्बाराम पुत्र कालाराम जाट और जाटों की ढाणी बोली (सेडवा) निवासी 30 साल का भेराराम पुत्र राजूराम जाट गंभीर घायल हो गए। उपचार के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। शव बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.