मारवाड़ जंक्शन के मुक्तिधाम के निकट स्थित भैरूचौक में सोमवार देर शाम को कुछ बदमाशों ने पंचर की दुकान चलाने वाले एक वृद्ध पर लाठियों-सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बचाने आए एक 75 वर्षीय वृद्ध से भी बदमाशों ने मारपीट की। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। मारवाड़ जंक्शन अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पाली रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार मारपीट में 62 वर्षीय पारसनाथ पुत्र प्रेमनाथ नाथ व 75 वर्षीय इस्माइल खान पुत्र अल्लानुर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पारसनाथ भैरूचौक में पंचर की दुकान संचालित करता हैं। दो-तीन दिन पहले एक युवक शराब के नशे में बाइक का पंचर निकलवाने आया था। जिस पर पारसनाथ के बेटे ने पंचर निकालने की बात पर तकरार हो गई। इसका बदला लेने के लिए युवक सोमवार देर शाम का वापस अपने दोस्तों के साथ पंचर की दुकान पर आया। पारसनाथ का बेटा नहीं मिला तो पारसनाथ के लाठियों-सरियों से मारपीट की। दुकान पर बैठे 75 वर्षीय इस्माइल खान ने बचाने का प्रयास किया तो उससे भी बदमाशों ने मारपीट की। जिससे दोनों के पैर फेक्चर हो गए तथा सिर में भी गंभीर चोट लगी। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पाली रेफर किया गया।
शराब की अवैध ब्रांच को लेकर मोहल्लेवासियों ने जताया विरोध
घटना के बाद मोहल्लेवासियों ने मुक्तिधाम के निकट संचालित हो रही शराब की अवैध ब्रांच को लेकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान के पास शराबियों का जमावड़ा लगा रहता हैं। जो पास में ही बैठ कर शराब पीते हैं। कई बार आपस में झगड़ जाते हैं तथा गाली-गलौच तक करते हैं। लेकिन सबकुछ जानते हुए भी पुलिस व आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस अवैध ब्रांच को हटवाने की कार्रवाई नहीं कर रहे। जिसका नुकसान क्षेत्रवासियों को उठाना पड़ रहा हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.