दिनदहाड़े घर से गहने चोरी हुए:पति-पत्नी दुकान पर थे, पीछे से घर में घुसा चोर ले गया जेवर और कैश

पाली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पाली जिले के सोजतरोड में चोरी के बाहर बिखरा पड़ा सामान। - Dainik Bhaskar
पाली जिले के सोजतरोड में चोरी के बाहर बिखरा पड़ा सामान।

पाली जिले के सोजतरोड में शनिवार को दिनदहाड़े चोर लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों की तलाश शुरू की। दरअसल, सोजतरोड के फुलाद रोड रहने वाले किशोरचंद मालवीय लौहार की किराणे की दुकान है। दोनों पति-पत्नी दुकान पर थे। इस दौरान दोपहर करीब एक बजे चोरों ने इनके मकान का ताला तोड़ा।

घर में रखे करीब तीन लाख रुपयों के जेवर और तीन हजार रुपए चोरी कर ले गए। किसी काम में किशोरचंद की पत्नी घर आई तो मकान का ताला टूटा मिला और अंदर कमरों में सामान बिखरा मिला। यह देख उनके होश उड़ गए और फोन कर पत्नी को घर बुलाया। उनकी सूचना पर सोजतरोड पुलिस मौके पर पहुंची। रिपोर्ट दर्जकर चोरों की तलाश में मकान के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।