मारवाड़ संघर्ष समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी:सोमेसर स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव को लेकर अघीक्षक को सौंपा ज्ञापन

पाली8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सोमेसर में रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए समिति के पदाधिकारी। - Dainik Bhaskar
सोमेसर में रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए समिति के पदाधिकारी।

सोमेसर रेलवे स्टेशन पर लम्बी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर मारवाड़ संघर्ष समिति ने सोमेसर रेलवे स्टेशन अधीक्षक RP सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञपन में बताया कि सोमेसर सहित आस-पास के सैकड़ों गांवों के लोग रोजगार के लिए प्रदेश से बाहर रहते हैं। ऐसे में उन्हें आने-जाने के लिए मारवाड़ जंक्शन या फालना से ट्रेन पकड़नी पड़ती है। जितना किराया ट्रेन में नहीं लगता उससे ज्यादा गांव से रेलवे स्टेशन पर प्राइवेट गाड़ी से आने-जाने में लग जाता है।

उन्होंने कहा, पिछले काफी सालों से सोमेसर रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार मेल और जोधपुर-बैंगलोर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की जा रही है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने चेतावनी दी कि दिसम्बर से पहले ट्रेनों के ठहराव की कार्रवाई शुरू नहीं की गई तो जनवरी 2023 के बाद सोमेसर में जन आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सरपंच अर्जुनलाल आदिवाल, समिति अध्यक्ष हुकम सिंह सेपटावास , सचिव रमेश भाटी, कोषाध्यक्ष जगदीश सैन, उपाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह कुम्पावत, प्रकाशचंद्र उणेचा, मगाराम, धीरेंद्र सिंह वणदार, अर्जुन लाल कोली, नरेश कलावन्त, कुलदीप वैष्णव, रवि व्यास टेवाली, दिनेश मीणा सहित कई जने मौजूद रहे।