दिव्यांगों के लिए डोनेट किए 4 लाख:विशेष योग्यजनों के लिए फाउंडेशन और बेहतर काम कर सके इसलिए उद्योगपति ने दिए चार लाख

पाली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पाली में स्वालम्बन फाउण्डेशन के सदस्यों को डोनेशन देते हुए दानदाता परिवार। - Dainik Bhaskar
पाली में स्वालम्बन फाउण्डेशन के सदस्यों को डोनेशन देते हुए दानदाता परिवार।

विशेष बच्चे को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन को बेहतर बनाने का काम कर रहे स्वावलम्बन फाउंडेशन को उद्योगपति परिवार ने चार लाख रुपए सहयोग दिया है। जिससे की विशेष बच्चों के उत्थान को लेकर फाउंडेशन और बेहतर काम कर सके।

बता दे कि पाली के जूनी कचहरी परिसर में स्वालम्बन फाउण्डेशन की और विशेष योग्यजन बच्चों के लिए स्कूल का संचालन किया जा रहा है। फाउंडेशन के कार्यों एवं नवाचार को देखते हुए पाली के उद्योगपति मोतीलाल, प्रकाश, बंसत नाहर ने 4 लाख रुपए का सहयोग दिया। नाहर ने कहा कि दिव्यांगजनो की सेवा को सबसे पुनीत कार्य बताते हुए, दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र में बच्चों के शिक्षण और प्रशिक्षण को और अधिक सुगम ओर सरल बनाने के लिए सहायक उपकरणों यंत्रों की जो व्यवस्था की गई है। वह केंद्र की उपयोगिता को और अधिक बढ़ा देता है।