झारखंड सरकार के सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने के निर्णय के विरोध में शुक्रवार को पाली का जैन समाज सड़कों पर उतर गया। शहर मे मौन जुलूस निकाल जैन समाज के लोगों ने अपनी ताकत दिखाई। रैली में हजारों की संख्या में जैन समाज के लोग शामिल रहे। जिसमें पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। जिनके हाथ में तख्तियां और आंखों में विरोध नजर आया। आलम यह था कि मौन जुलूस का एक छोर कलेक्ट्रेट तो दूसरा छोर सूरजपोल पर था। रैली में करीब पांच हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।
कलेक्ट्रेट पहुंच श्री संघ सभा के अध्यक्ष आनंदराज गांधी, जैन युवा संगठन के अध्यक्ष राकेश कुंडलिया, सचिव कल्पेश लोढ़ा, गौतमचंद कवाड़, गौतमचंद मेहता, उत्तमचंद मूथा, सुरेन्द्र सालेचा, राज लूनिया, कांतिलाल लुकड़, जगदीश भंसाली, सम्पत कोटड़िया, विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सांसद पुष्प जैन, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़, सुमित्रा जैन, भाजपा के महामंत्री सुनील भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष जैन युवा संगठन उमगराज सांड, विनय बम्ब, विकास बुबकिया सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग रैली में शामिल रहे। जिन्होंने ADM चंद्रभानसिंह भाटी को राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु, प्रधानमंत्री, गुजरात और झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें सम्मेद शिखर, पालीताणा, गिरनार तीर्थ को हमेशा के लिए जैन तीर्थ घोषित करने का आदेश जारी करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि सम्मेद शिखर हो या अन्य कोई भी जैन तीर्थ उसे पर्यटन स्थल किसी भी सूरत में नहीं बनाने देंगे। जल्द ही सम्मेद शिखर को पर्यटल स्थल घोषित करने का आदेश निरस्त नहीं किया गया तो जैन समाज उग्र प्रदर्शन भी करने से पीछे नहीं रहेगा। जैन समाज का तर्क है कि यह पूर्ण रूप से जैन तीर्थ हजारों सालों से है। इसे पर्यटन स्थल घोषित करने से हर कोई यहां आएंगा। जिससे यहां मांस, शराब सेवन करने वाले भी पहुंचेंगे। यहां अपराध, अराजकता बढ़ेगी। जो इस धार्मिक स्थल की पवित्रता को खत्म कर देगी और यह जैन समाज किसी भी सूरत में सहन नहीं कर सकता। बता दे कि झारखंड सरकार के सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने के निर्णय के विरोध में देश भर में जैन समाज के लोग मौन जुलूस निकाल अपना विरोध जता रहे है।
86 साल की वृद्धा से लेकर 6 साल का बच्ची भी उतरा विरोध में
मौन जुलूस देखकर ऐसा लग रहा था जैसे मानो पूरा जैन समाज की सड़कों पर उतर गया हो। 6 साल के बच्चे से लेकर 86 साल की वृद्धा हाथ में तख्तियां लिए जुलूस में शामिल नजर आई।
बाजार रहा सूना
इससे पहले जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और विरोध स्वरूप शहर में मौन जुलूस निकाला। जो सुबह बागर मोहल्ला स्थित श्री संघ सभा भवन से रवाना हुआ। जो शहर के गोल निम्बड़ा, सर्राफा बाजार, घी का झंडा, सोमनाथ मंदिर, सूरजपोल, अहिंसा सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। आलम यह था कि अहिंसा सर्किल से लेकर बांगड़ स्कूल के गेट तक मौन जुलूस में शामिल लोग ही नजर आए।
यह भी शामिल रहे मौन जुलूस में
सज्जनराज गुलेच्छा, ललित धारीवाल, तेजराज तातेड, नरेन्द्र पंच, बाबूलाल चौपडा, नेमीचंद मेहता, रूपकुमार चौपडा, राजेन्द्र लोढा, रमेश पारख, पुखराज लसोड, रिखबचंद धारीवाल, जैन युवा संगठन के अशोक जैन, विनोद लोढा, रमेश आर मेहता, रजनीश कर्नावट, परेश बाफना, अशोक तलेसरा, नितेन्द्र जैन, निर्मल बालिया, अंकित भंसाली, धवल भण्डारी, सिद्वार्थ बोकडिया, अरविन्द धारीवाल, प्रवीण तातेड, नरेश मेहता, दिनेश गादिया, राकेश मेहता, हितेश वरडिया, रूपेश पारख, राजेन्द्र नाहर, कानु तलेसरा, नरेश मेहता, अरिहंत सुन्देचा, ललित मालू, मनोज लूंकड आदि सदस्य आयोजन की व्यवस्था में जुटे हुए थे।
जैन समाज के 54 संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने लिया जुलूस में भाग
मौन जुलूस में श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ तापगच्छ, श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ खरतरगच्छ, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शाहजी का चौक, श्री जैन रत्न हितेषी श्रावक संघ सुराणा मार्केट, श्री श्वेताम्बर तेरापंथी संघ, श्री साधुमार्गी जैन संघ समता भवन, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन नवयुवक संघ रूई कटला, श्री तपागच्छ जैन युवक संघ गुजराती कटला, श्री वर्धमान श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन नवयुवक मंडल शाहजी का चौक, श्री जैन रत्न हितेषी युवक परिषद सुराणा मार्केट, श्री शांतिनाथ जैन सेवा संस्थान लोढ़ा का बास, श्री तेरापंथ युवक परिषद, श्री आर्य, रक्षित नवयुवक मंडल, श्री जैन श्वे. मूर्तिपूजक संघ, अचलगच्छ, श्री दिगम्बर जैन समाज, श्री जिनकुशलसुरी जैन श्वे. खरतरगच्छ संघ, श्री समर्थ जैन श्रावक संघ, धनश्री भवन, श्री गुरु पुष्कर जैन साधना केन्द्र, श्री नाकोड़ा मित्र मण्डल, श्री पचपदरा प्रगति मण्डल, श्री थली परिषद, श्री जैन गौरव सेना, श्री महावीर मित्र मण्डल, श्री भैरव दरबार, श्री त्रिशला महिला मंडल, रूई कटला श्री जैन रत्न हितेषी श्राविका मण्डल, सुराणा मार्केट, श्री तेरापंथी महिला मण्डल, श्री कुशल विचक्षण महिला मण्डल, श्री मुनिसुव्रत स्वामी महिला मण्डल, श्री गुरु पुष्कर देवेन्द्र जैन महिला मण्डल, श्री पार्श्वगुण महिला मण्डल, श्री नवलखा महिला मण्डल, श्री साधुमार्गी जैन महिला मण्डल, श्री दिगम्बर जैन युवा मण्डल, श्री गुरू पुष्कर देवेन्द्र युवा मण्डल, श्री मरूधर केसरी मित्र मण्डल, श्री प्राज्ञ मित्र मण्डल, श्री जीरावला पार्श्वनाथ जैन मण्डल, श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मण्डल, श्री सुमतिनाथ जैन मण्डल, हाउसिंग बोर्ड, श्री नवलखा पार्श्व जैन मण्डल, श्री बाड़मेर खरतरगच्छ युवक परिषद्, श्री ऋषभदेव मित्र मण्डल, गौर नगर समता यूवा संघ (समता भवन), श्री सुधर्म जैन महिला मण्डल, शाहजी का चौक, श्री शान्तिनाथ जैन महिला मण्डल, श्री दिगम्बर जैन महिला मण्डल, श्री नागेश्वर मण्डल, श्री सुमतिनाथ महिला मण्डल, हाउसिंग बोर्ड श्री कुशल विचक्षण बहु महिला मण्डल, श्री तपागच्छ जैन महिला मण्डल, गुजराती कटला श्री परिषद् श्री चरम मंगल महिला मण्डल के अध्यक्षों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन एडीएम को राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.