​​​​​​​बिजली गिरने से टूटा तार:हादसे का शिकार होते होते बची शिक्षिका, दूसरे मामले में बिजली गिरने से 23 भेड़-बकरियों की मौत

पाली/तखतगढ़2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सड़क पर टूटा पड़ा विद्युत तार। - Dainik Bhaskar
सड़क पर टूटा पड़ा विद्युत तार।

तखतगढ़ के गोगरा मार्ग पर 11केवी का विद्युत तार मंगलवार रात को आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत तार टूटकर सड़क पर गिर गया। बुधवार सुबह उधर से गुजर रही शिक्षिका इंदू सैनी उसकी चपेट में आते-आते बची। ज्ञात रहे कि सोमवार शाम को भी उम्मेदपुर में एक विद्युत पोल पर आकाशीय बिजली गिर गई थी। जिससे करीब पांच घंटे तक विद्युत कटौती रही।

सुमेरपुर क्षेत्र मे बिजली गिरने से मरी भेड़-बकरियां।
सुमेरपुर क्षेत्र मे बिजली गिरने से मरी भेड़-बकरियां।

इधर, बिजली गिरने से 23 भेड़-बकरियों की मौत

इधर मंगलवार शाम को सुमेरपुर उपखंड के कोरटा गांव में कानाराम पुत्र गणेशाराम देवासी भेड़-बकरियां चरा रहा था। इस दौरान बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिससे उनकी 23 भेड़-बकरियां मर गई। करीब 120 बकरियां थी।

खबरें और भी हैं...