पाली में दिखा महाकाल लोक लोकार्पण का उत्साह:भाजपा ने 40 जगह की प्रोग्राम लाइव देखने की व्यवस्था की

पाली6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पाली के केशव नगर में मंगलवार देर शाम को महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम लाइव देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार रात को उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के नए परिसर में महाकाल लोक का लोकार्पण किया। जिसका उत्साह पाली में भी देखने को मिला। BJP की और से शहर के विभिन्न स्थानों पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था शहरवासियों के लिए की गई। कही एलईडी पर तो कही बड़ी स्क्रीन पर भाजपा कार्यकर्ता और शहरवासी मंगलवार रात को लोकार्पण कार्यक्रम लाइव देखते नजर आए।

जैतारण में मंगलवार देर शाम को महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम लाइव देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी।
जैतारण में मंगलवार देर शाम को महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम लाइव देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी।

इस कार्यक्रम के जिला संयोजक निखिल व्यास ने बताया कि पाली सहित जिले के 40 भाजपा मंडलों की और से बड़ी स्क्रीन लगाई गई। शहर में केशव नगर, सोसायटी नगर और रामलीला मैदान में कार्यक्रम लाइव देखने की व्यवस्था की गई। इसी तरह जिले में भी अन्य मंडलों की और से प्रोग्राम को लाइव देखने की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के चार धाम की यात्रा सुगम बनाने, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करने, काशी विश्वनाथ मन्दिर के लिए कॉरिडोर का निर्माण करने के बाद अब उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर को भव्यता प्रदान करने का काम मोदीस सरकार ने किया है। पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा ने कहा कि इसके जरिए पर्यटन एवं रोजगार की सम्भावनाओं को भी बल मिलेगा। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, जिला महामंत्री मोहन जाट, जिला कोषाध्यक्ष रामकिशोर साबू, कार्यक्रम सह संयोजक जयवर्द्धन रांकावत, लक्ष्मी सीरवी सहित पार्टी कई पदाधिकारियों ने अपने-अपने मण्डलों के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे।