सोजत तहसील के सांडिया गांव में मंगलवार को उत्सव सा माहौल देखने को मिला। मौका था सरपंच पद के चुनाव का। ऐसे में गांव में सुबह से शाम तक रौनक नजर आई। आमने-सामने की टक्कर में माणकचंद ने इन्द्रादेवी को 599 वोट से हराया कर एक तरफा जीत हासिल की। इन्द्रादेवी को 971 वोट तथा माणकचंद को 1570 वोट मिले। 39 ग्रामीणों ने नोटा का उपयोग किया। यहां 69.75 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह जिले के वार्ड पंच चुनाव के लिए 61.78 प्रतिशत मतदान हुआ।
सुबह से ही ग्रामीणों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला। वृद्ध से लेकर दिव्यांग तक उत्साह से मतदान केन्द्र मतदान करने पहुंचे। सुबह 10 बजे तक 13.22 प्रतिशत मतदान हुआ यहां 489 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी प्रकार 12 बजे तक 35.39 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 1309 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। 3 बजे तक 57.18 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 2115 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग कर लिया। शाम 5 बजे तक 69.75 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 2580 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग कर लिया। यहां कुल 3699 मतदाता हैं।
इसी तरह वार्ड पंच पद के लिए हुए उप चुनाव में सुबह 10 बजे तक 22.61 प्रतिशत मतदान हुआ, 12 बजे तक 42.64 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 56.24 तथा शाम 5 बजे तक 61.78 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 4602 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया। वार्डपंचों के लिए 7 हजार 449 मतदाता है।
भांवरी में भीमाराम, गरनिया में रूपाराम बने वार्ड पंच
भांवरी (पाली) पंचायतीराज उपचुनाव में वार्ड संख्या सात से भीमाराम ने भंवराराम को 105 वोट के अंतर से हराया। भीमाराम को 158 वोट मिले और मानाराम को 53 वोट मिले। इसी तरह गरनिया ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या चार के उपचुनाव में रूपाराम रूपाराम ने गोकूलराम को 184 वोट से हराया। रूपाराम को 213 व गोकूलराम को 23 वोट मिले। चार ग्रामीणों ने नोटा का उपयोग किया तथा चार मत खारिज हुए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.