पुलिस कस्टडी में पाली जिले के डरी गांव (गुड़ा एंदला) निवासी सुरेश सिंह रावणा राजपूत की 18 दिसम्बर 2021 को हत्या करने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए जोधपुर से स्पेशल टीम मंगलवार सुबह पाली पहुंची। टीम ने एक साथ आठ ठिकानों पर दबिश दी।
माइंस पर दबिश के दौरान आरोपी जब्बर सिंह राजपूत ने पुलिस का सामना किया और इनामी आरोपी अजयपाल सिंह उर्फ एपी सिंह, भरत सिंह मणिहारी, हिमांशु मीणा उर्फ दुर्योधन को भगा दिया। पुलिस ने पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए।
आरोपियों को भगाने के मामले में पुलिस ने मणिहारी गांव निवासी 52 साल के जबर सिंह पुत्र जयसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरेश सिंह रावणा राजपूत की हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है। बता दे कि जबर सिंह हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिालफ 69 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके है। कार्रवाई के दौरान पाली पुलिस भी सहयोग रहा।
यह सामान किया जब्त
पुलिस ने जबर सिंह के ठिकानों से 21.5 लाख रुपए और भंवरसिंह मंडली के फॉम हाऊस से 22.5 लाख रुपए बरामद किए। इसके साथ ही 22 वाहन, 18 मोबाइल, अवैध हथियार, अवैध शराब और सिम कार्ड बरामद। टीम ने मंगलवार अलसुबह मणिहारी के 2 मकान, 1 बाड़ा, दयालपुरा में माइंस, गुड़ा प्रतापसिंह फॉर्म पर दबिश दी। इसके साथ ही मानपुरा फॉर्म हाऊस, पाली शहर में राठौड़ फाइंनेस ऑफिस पर और भंवरसिंह मंडली के फॉर्म हाऊस पर एक साथ दबिश दी।
IPS रविदत्त गौड पुलिस आयुक्त जोधपुर और डॉ. अमृता दुहान IPS पुलिस उपायुक्त पूर्व जोधपुर ने जोधपुर शहर की 5 टीमों के साथ मंगलवार अल सुबह दबिश दी। जिसमें 200 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे। बड़े लेवल पर पाली में जब्बर सिंह और भंवर सिंह मंडली के यहां कार्रवाई होना मंगलवार को शहर भर में चर्चा का विषय रहा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.