हिस्ट्रीशीटर जबरसिंह के ठिकानों पर दबिश:44 लाख रुपए, अवैध हथियार और मोबाइल बरामद, 3 आरोपी भागे

पाली3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पाली में मंगलवार अलसुबह मणिहारी गांव के हिस्ट्रीशीटर जबरसिंह के यहां कार्रवाई करती जोधपुर से आई पुलिस। - Dainik Bhaskar
पाली में मंगलवार अलसुबह मणिहारी गांव के हिस्ट्रीशीटर जबरसिंह के यहां कार्रवाई करती जोधपुर से आई पुलिस।

पुलिस कस्टडी में पाली जिले के डरी गांव (गुड़ा एंदला) निवासी सुरेश सिंह रावणा राजपूत की 18 दिसम्बर 2021 को हत्या करने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए जोधपुर से स्पेशल टीम मंगलवार सुबह पाली पहुंची। टीम ने एक साथ आठ ठिकानों पर दबिश दी।

माइंस पर दबिश के दौरान आरोपी जब्बर सिंह राजपूत ने पुलिस का सामना किया और इनामी आरोपी अजयपाल सिंह उर्फ एपी सिंह, भरत सिंह मणिहारी, हिमांशु मीणा उर्फ दुर्योधन को भगा दिया। पुलिस ने पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए।

आरोपियों को भगाने के मामले में पुलिस ने मणिहारी गांव निवासी 52 साल के जबर सिंह पुत्र जयसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरेश सिंह रावणा राजपूत की हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है। बता दे कि जबर सिंह हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिालफ 69 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके है। कार्रवाई के दौरान पाली पुलिस भी सहयोग रहा।

जोधपुर से आई स्पेशल टीम की और से जब्त किए गए 44 लाख, मोबाइल व अन्य सामान।
जोधपुर से आई स्पेशल टीम की और से जब्त किए गए 44 लाख, मोबाइल व अन्य सामान।

यह सामान किया जब्त
पुलिस ने जबर सिंह के ठिकानों से 21.5 लाख रुपए और भंवरसिंह मंडली के फॉम हाऊस से 22.5 लाख रुपए बरामद किए। इसके साथ ही 22 वाहन, 18 मोबाइल, अवैध हथियार, अवैध शराब और सिम कार्ड बरामद। टीम ने मंगलवार अलसुबह मणिहारी के 2 मकान, 1 बाड़ा, दयालपुरा में माइंस, गुड़ा प्रतापसिंह फॉर्म पर दबिश दी। इसके साथ ही मानपुरा फॉर्म हाऊस, पाली शहर में राठौड़ फाइंनेस ऑफिस पर और भंवरसिंह मंडली के फॉर्म हाऊस पर एक साथ दबिश दी।

जोधपुर से आई स्पेशल टीम द्वारा जब्त किए गए वाहन।
जोधपुर से आई स्पेशल टीम द्वारा जब्त किए गए वाहन।

IPS रविदत्त गौड पुलिस आयुक्त जोधपुर और डॉ. अमृता दुहान IPS पुलिस उपायुक्त पूर्व जोधपुर ने जोधपुर शहर की 5 टीमों के साथ मंगलवार अल सुबह दबिश दी। जिसमें 200 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे। बड़े लेवल पर पाली में जब्बर सिंह और भंवर सिंह मंडली के यहां कार्रवाई होना मंगलवार को शहर भर में चर्चा का विषय रहा।

मंगलवार अलसुबह पाली में हिस्ट्रीशीटर जबरसिंह के यहां कार्रवाई करती जोधपुर से आई स्पेशल टीम।
मंगलवार अलसुबह पाली में हिस्ट्रीशीटर जबरसिंह के यहां कार्रवाई करती जोधपुर से आई स्पेशल टीम।