बैंड बाजे के साथ नगर परिषद पहुंचे सफाईकर्मी:सभापति रेखा को वापस सीट संभालने की दी बधाई, गुलाल लगाया

पाली3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नगर परिषद ने सभापति रेखा–राकेश भाटी का माला पहनाकर बहुमान करते  सफाईकर्मी। - Dainik Bhaskar
नगर परिषद ने सभापति रेखा–राकेश भाटी का माला पहनाकर बहुमान करते सफाईकर्मी।

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ों सफाईकर्मी सोमवार शाम को नगर परिषद पहुंचे। यहां नगर परिषद सभापति रेखा–राकेश भाटी का साफा पहनाकर बहुमान किया गया। फिर से नगर परिषद के सभापति की सीट संभालने पर बधाई दी।

नगर परिषद ने सभापति के स्वागत के दौरान डांस करता एक सफाईकर्मी।
नगर परिषद ने सभापति के स्वागत के दौरान डांस करता एक सफाईकर्मी।

सफाई कर्मचारी नेता जगाराम गुजराती ने बताया कि रेखा भाटी के फिर से नगर परिषद सभापति की सीट संभालने पर सोमवार शाम को साइंस पार्क से रैली के रूप में सफाई कर्मी नगर परिषद के लिए रवाना हुए। सूरजपोल चौराहे पर नगर परिषद सभापति रेखा भाटी और राकेश भाटी को गाजे-बाजे के साथ नगर परिषद लेकर आए। जहां उनका माला और साफा पहना कर बहुमान किया।

इस दौरान सफाई कर्मियों ने एक–दूजे को गुलाल लगा होली की शुभकामना दी। इस दौरान विनोद आदिवाल, रामदास आदिवाल, चंपालाल आदिवाल, नेमीचंद, राजू आदिवाल, राजेश कंडारा, कालीदेवी, आशादेवी, संतोष आर्य, रेखा देवी, सिवानी गुजराती समेत कई सफाईकर्मी मौजूद रहे।