बुजुर्ग महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने की लूट:दूध लेकर घर लौट रही थी, सोने की कंठी लूटकर भागे

पाली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पाली जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र के पावा गांव निवासी वृद्धा दलकीदेवी। जिसकी कंठी लूट बदमाश फरार हो गए।

दूध लेकर घर लौट रही बुजुर्ग महिला को अकेला देखकर बाइक सवार दो बदमाश सोने की कंठी लूटकर फरार हो गए। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने नाकाबंदी करवाई है। मामला पाली के तखतगढ़ का है।

तखतगढ़ SHO मोतीराम सारण ने बताया कि घटना मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे पावा गांव में हुई। पावा गांव निवासी 60 साल की दलकी देवी पत्नी मेघाराम सीरवी दूध लेकर आ रही थी। इस दौरान गांव के निकट सूनसान रास्ते पर वृद्धा को अकेला देख बदमाश उनके गले में पहनी सोने की कंठी लूटकर फरार हो गए। घटना में वृद्धा को भी चोटे आई। पुलिस ने बुजुर्ग महिला का मेडिकल करवाया और नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू की।