पाली से कालवी गांव गए राजपूत समाज के लोग:करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्रसिंह की अंतिम यात्रा में हुए शामिल

पाली13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
पाली से राजपूत समाज के लोग नागौर जिले के कालवी गांव गए। जहां उन्होंने करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्रसिंह कालवी की अंतिम यात्रा में भाग लिया। - Dainik Bhaskar
पाली से राजपूत समाज के लोग नागौर जिले के कालवी गांव गए। जहां उन्होंने करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्रसिंह कालवी की अंतिम यात्रा में भाग लिया।

पाली से बड़ी संख्या में मंगलवार सुबह राजपूत समाज के लोग नागौर के कालवी गांव रवाना हुए। ताकि लोकेन्द्र सिंह कालवी के अंतिम संस्कार में हिस्सा ले सके।

बता दे की लंबे समय से हॉस्पिटल में भर्ती श्री राजपूत करणी सेना के शीर्ष संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी का सोमवार देर रात निधन हो गया। कालवी को 12 जून 2022 को ब्रेन स्ट्रोक के चलते सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां जटिल सर्जरी के बाद करीब 123 दिन हॉस्पिटल में रखा गया। पिछले माह ही कालवी को फिर से कार्डिक अरेस्ट की शिकायत के चलते एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सोमवार रात करीब 12:15 बजे कालवी ने अंतिम सांस ली। उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए मंगलवार सुबह नागौर के कालवी गांव जाने के लिए पाली से कई राजपूत समाजबंधु गए। जिसमें पाली से अजय पाल सिंह हेमावास, गोविंद सिंह मेड़तिया पाचवाडा, पहलाद सिंह, हनवतसिह चौहान, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष मदनसिंह, जालोर जिला अध्यक्ष चंदन सिंह देवड़ा, कृष्णपाल सिंह सहित कई जने शामिल थे।