DGP के आदेश पर हरकत में पाली पुलिस:SHO को ड्यूटी के दौरान साथ रखनी होगी पिस्टल, नहीं तो होगी कार्रवाई

पाली4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

प्रदेश के पुलिस महकमे के DGP के आदेश पर पाली पुलिस भी हरकत में आई है। जिले के सभी थानेदारों को ड्यूटी के दौरान पिस्टल साथ रखने के निर्देश दिए गए है। ऐसा नहीं करने वाले थानेदारों के खिलाफ SP कार्रवाई भी अमल में लाएंगे।

दरअसल प्रदेश में हथियारों के साथ बढ़ रही वारदातों को देखते हुए DGP उमेश मिश्रा ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें सभी थानाप्रभारियों को ड्यूटी के दौरान अपनी पिस्टल साथ रखनी होगी। ताकि किसी भी तरह की परिस्थितियों में अपराधियों का सामना बहादुरी से कर सके और उन्हें पकड़ सके। इसके साथ ही DGP के आदेश में थानाप्रभारियों को ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहने के भी आदेश दिए गए है। DGP के आदेश के बाद पाली SP डॉ गगनदीप सिंगला ने भी सभी थानाप्रभारियों को अपनी सर्विस पिस्टल साथ रखने के निर्देश दिए है। लेकिन उसके बाद भी जिले में कई थानाप्रभारी ऐसे है जो अभी भी पिस्टल से साथ नहीं रख रहे। ऐसे में उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती है।

क्यों जारी करना पड़ा यह आदेश बता दे कि प्रदेश में अपराधी घटनाएं बढ़ रही है। विशेषकर हथियारों का उपयोग के मामले भी बढ़े है। इसको देखते हुए डीजीपी मिश्रा को यह आदेश जारी करना पड़ा। पाली जिले के बात करे तो यहां से तस्करी का प्रमुख रूट गुजरता है। ऐसे में तस्कर पुलिस से बचने के लिए हथियार साथ रखते है। और जरुरत पड़ने पर हवाई फायर कर फरार हो जाते है। जिले के देसूरी थाने में इस् तरह तस्कर फरार हो चुके है।

अवैध हथियारों पर रोकथाम जरूरी जिले में अवैध हथियार भी जोधपुर के रास्ते पाली जिले तक पहुंच रहे है। कुछ माह पूर्व नया गांव निवासी एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की पिस्टल से गोली मार हत्या कर दी थी और बाद में खुद को गोली मार दी थी। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जिले में अवैध रूप से आ रहे हथियारों पर रोक लगाने को लेकर पुलिस प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं करती।

एसपी बोले; थानाप्रभारियों को दिए निर्देश मामले में एसपी डॉ गगनदीप सिंगला का कहना है कि सभी थानाप्रभारियों को ड्यूटी के दौरान पिस्टल साथ रखने के आदेश दे दिए है। ताकि नाकाबंदी या अन्य किसी तरह की घटना के दौरान जरूरत पड़ने पर पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ सके।