सड़क हादसे में युवक की मौत:शराब पार्टी से घर लौट रहे थे, बाइक का बैलेंस बिगड़ने पर पिता-पुत्र घायल

पाली10 दिन पहले
पाली जिले के जाडन के निकट हादसे के बाद घायलों को पिकअप में डालकर हॉस्पिटल पहुंचाते वाहन चालक।

बाइक का बैलेंस बिगड़ने पर सड़क पर गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं पिता-पुत्र घायल हो गए। बाइक सवार शराब पार्टी के बाद घर लौट रहे थे। घायलों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में घायल युवक का इलाज करते चिकित्साकर्मी।
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में घायल युवक का इलाज करते चिकित्साकर्मी।

जाडन चौकीप्रभारी किशनलाल ने बताया कि हादसा सोमवार शाम को मारवाड़ जंक्शन रोड पर हुआ। शराब पार्टी के बाद खारिया सोडा गांव निवासी 50 साल के ढगलाराम पुत्र घीसाराम चौकीदार, 25 साल का पारस पुत्र ढगलाराम चौकीदार और 45 साल का भुण्डाराम पुत्र हेमाराम मेघवाल एक बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान जाडन से मारवाड़ जंक्शन की तरफ जाने वाल रोड पर इनकी बाइक स्लीप हो गई।

हादसे में खारिया सोड़ा गांव निवासी 45 साल के भुण्डाराम पुत्र हेमाराम मेघवाल के सिर में गंभीर चोट लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई। उधर से गुजर रहे वाहन चालकों ने घायलो कों एक पिकअप में डाल जाडन हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पाली रेफर किया। जहां उनका इलाज जारी है।