पाली में 10 दिन बंद रहेगी 30 फैक्ट्रियां:रंगीन पानी खुले में छोड़ने के मामले में प्रदूषण मंडल सख्त, होदियों की होगी मरम्मत

पाली4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

फैक्ट्रियों से रंगीन पानी खुले में छोड़ने के मामले में प्रदूषण मंडल ने सख्ती दिखाई है। सीईटीपी समेत औद्योगिक संगठनों से जुड़े संगठनों को होदियां मरम्मत के निर्देश दिए है। इस दौरान करीब 10 दिन तक मंडिया रोड औद्योगिक क्षेत्र की 30 के करीब फैक्ट्रियां बंद रहेगी। जिससे उत्पादन प्रभावी होगा।

मंडिया रोड पर सीईटीपी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता की फैक्ट्री राजाराम मिल्स से क्षमता से ज्यादा पानी डिस्चार्ज करने से होदियों से छलक कर रंगीन पानी सड़क पर बहने लग गया था। शिकायत पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल की टीम मौके पर पहुंची थी और बाद में मडपम्प के जरिए रंगीन पानी प्लांट तक पहुंचाया था। होदियों से पानी छलकने के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने राजाराम मिल्स सहित उस लाइन से जुड़ी हुई सभी 30 फैक्ट्रियों को तत्काल प्रभाव से बंद कराने के आदेश दिए हैं। हौदियों व टंकियों की मरम्मत तथा पाइपलाइन दुरुस्त होने के बाद बोर्ड के अधिकारी भौतिक सत्यापन करेंगे। इसके बाद ही इन फैक्ट्रियों को वापस शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। बोर्ड की सख्ती के बाद सीईटीपी समेत औद्योगिक संगठनों से जुड़े संगठनों ने मरम्मत तथा रखरखाव का कार्य में जुटे है।

बता दे कि पिछले दिनों जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने भी औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने एक फेक्ट्री के बाहर खुले में बह रहे पानी को देख नाराजगी जताई थी और प्रदूषण नियंत्रण मंडल के आरओ राहुल शर्मा को सख्त निर्देश दिए थे कि प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी हरीश कुमार तथा जयकिशन नेहरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पानी को पहले मंडप के जरिए पाइप लगाकर वापस ट्रीटमेंट प्लांट तक भिजवाया। राजाराम मिल्स जो सुरेश गुप्ता की है। उसकी फैक्ट्री के पाइप से पानी हौदी में आ रहा था।