पाली में ईद मिलादुन्नबी पर निकाला जुलूस:शहर में गूंजा नबी की आमद मरहबा…

पाली6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पाली में ईद मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस में बड़ी संख्या में शामिल मोमिन।

पाली जिला मुस्लिम समाज की और से पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन जश्ने ए-ईद मिलादुन्नबी को लेकर रविवार को पाली शहर में धूमधाम से जुलूस निकाला गया। पूरे रास्ते नबी की आमद मरहबा…, आका की आमद मरहबा… सहित कई नारे गूंजते सुनाई दिए। जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए। कोई पैदल तो कोई टैक्सी तो कोई ट्रेक्टर-ट्रॉली में बैठा नजर आया। नाडी मोहल्ला से शुरू होकर जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस नाडी मोहल्ला पहुंचा। हिंदू संगठन ने जुलूस में का स्वागत कर साम्प्रदायिक सद्भाव का परिचय दिया। हाथ में तिरंगा झंडा लिए ऊंट पर सवार वृद्ध फकरूद्दीन जुलूस की अगुवाई करते हुए चल रहे थे।

पाली में ईद मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस में शामिल मोमिन।
पाली में ईद मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस में शामिल मोमिन।

इससे पहले सुबह शहर के नाडी मोहल्ला में मुफ़्ती तौहीद रजा अमरोहा (यूपी) ने अपने बयान तकरीर में इंसानियत का पाठ बढ़ाया और ईद-ए-मिलादुन्नबी मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब ने गरीबों की हिमायत का पैग़ाम दिया था। औरतों को उनके हक़ दिलाए और बहुत सी सामाजिक बुराइयों को दूर करके का काम किया था। कार्यक्रम में ईद मिलादुन्नबी पर मोहल्लों में सजावट एवं विभिन्न झांकियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान वालों को अंजुमन सीरतुन्नबी के सदर हाजी मोहम्मद रफिक गौरी ने शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

पाली में ईद मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस में तख्तियों के जरिए दिया सामाजिक जागरूकता का संदेश।
पाली में ईद मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस में तख्तियों के जरिए दिया सामाजिक जागरूकता का संदेश।

मुस्लिम समाज के प्रवक्ता शकील नागौरी ने बताया कि जुलूस सुबह नाड़ी मोहल्ला मिलाद चौक से रवाना हुआ। जो केरिया दरवाजा, बादशाह का झंडा, गजानन्द मार्ग, जंगीवाड़ा, नवलखा रोड, प्यारा चौक, रूई कटला, उदयपुरिया बाजार, सर्राफा बाजार, बादशाह झण्डा होते हुए वापस नाड़ी मोहल्ला पहुंचकर सम्पन्न हुआ। रास्ते में जगह-जगह जुलूस के शामिल लोगों में बिस्किट, फल आदि विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा वितरित किए गए।

पाली में ईद मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस में शामिल मोमिन।
पाली में ईद मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस में शामिल मोमिन।

जूलूस में अंजुमन सीरतुन्नबी सदर हाजी रफीक गोरी, सेकेट्री हाजी मेहबूब टी ,केशियर हाजी सुआल खिलजी , रमजान सर ,पार्षद आमीन अली रंगरेज़ , पाली शहर मुस्लिम वक्फ कमेटी सचिव मोहम्मद यूसुफ मोयल, नूर अली रंगरेज़, कमरूदीन पठान, अकरम अजमेरी, अंजुमन सीरतुन्नबी के फयाज बुखारी, कामिल भाटी, यासीन रॉयल, नजीर सिन्धी, सैय्यद मुख्तियार अली, आसिफ पठान, हाजी फरीद छीपा, यूसुफ अशरफी, पार्षद पार्षद आमीन अली रंगरेज़, तालिब अली, इंसाफ मोयल, नोशाद खान, मुस्लिम युवा संगठन इमरान पठान, यासीन लोहार सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे।

पाली के सर्राफा बाजार चौराहे पर अधिकमास परिक्रमा कमेटी के पदाधिकारी जुलूस में शामिल आयोजक कमेटी के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए।
पाली के सर्राफा बाजार चौराहे पर अधिकमास परिक्रमा कमेटी के पदाधिकारी जुलूस में शामिल आयोजक कमेटी के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए।

हिंदू संगठन ने स्वागत कर दिया साम्प्रदायिक सद्भाव का परिचय
रास्ते मे अंजुमन सीरतुन्नबी कमेटी के पदाधिकारियों एवं जुलूस का विभिन समाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। सर्राफा बाजार में अधिकमास परिक्रमा कमेटी अध्यक्ष शंभूलाल शर्मा, भंवर चौधरी, अम्बालाल मेवाड़ा, विजयराज सोनी, जगदीश बजाज ने कमेटी के सदर हाजी मोहम्मद रफ़ीक गौरी सहित अन्य पदाधिकारियों का माला और साफा पहनाकर बहुमान कर साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया। चूड़ीघर बाजार में अंजुमन हिमायत इस्लाम कमेटी के सदर रिजवान अली के नेतृत्व में जुलूस का स्वागत किया गया।

पाली में ईद मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस की अगुवाई करते हुए चल रहे ऊंट सवार वृद्ध।
पाली में ईद मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस की अगुवाई करते हुए चल रहे ऊंट सवार वृद्ध।

(ड्रोन सहयोग : उमेश चौधरी, पाली)