खेल के जरिए पुलिस–पब्लिक होगा संवाद स्थापित:वॉलीबॉल मैच में पब्लिक ने tp नगर थाने की टीम को 2–1 से हराया

पाली4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पाली के नया गांव रोड गुर्जर छात्रावास ग्राउंड में गुरुवार शाम को टीपी नगर थाना और नागरिकों की टीम में खेला जा रहा मैच।

पुलिस एवं आमजन में पारस्‍परिक सौहर्द बनाने रखने, विश्‍वास कायम करने और जनता के साथ संवाद स्‍थापित करने की मंशा के तहत जिले के सभी थानों में पुलिस और आमजन के बीच बॉलीबॉल मैैत्री मैच खेले जा रहे है।इसी के तहत गुरुवार शाम को ट्रांसपोर्ट नगर थाना और आम नागरिको के बीच बॉलीबॉल मैैत्री मैच नया गांव रोड गुर्जर छात्रावास के ग्राउण्‍ड में खेला गया। जिसमें नागरिक दल ने tp थाने की टीम को 2-1 से हराया। अगला मैत्र सर्कल स्तर पर होगा।

पाली के नया गांव रोड गुर्जर छात्रावास ग्राउंड में गुरुवार शाम को टीपी नगर थाना और नागरिकों की टीम में मैच खेला गया।
पाली के नया गांव रोड गुर्जर छात्रावास ग्राउंड में गुरुवार शाम को टीपी नगर थाना और नागरिकों की टीम में मैच खेला गया।

इससे पहले tp थाने के sho विक्रमसिंह सांदू ने टॉस किया और बॉल उछाल कर मैच को शुरू किया। एंपायर की भूमिका उम्मेदसिंह पीटीआई ने निभाई। पुलिस टीम के कप्तान हेड कांस्टेबल भैरुसिंह थे, जबकि कांस्टेबल दयाल, विष्णु, अमराराम, सूरज चौधरी, रोहित शर्मा व कमलेश टीम में रहे। नागरिक टीम के कप्तान राजाराम गुर्जर रहे, जिनकी टीम में मादाराम, जीतसिंह, विनोद राजपुरोहित, रमेश रेपडावास, मनीष कुमार, तुलसाराम व बलवीरसिंह ने मैच खेला।