50 की उम्र में शादी रचाने का ख्वाब पड़ा महंगा:हत्या के केस में जेल जा चुकी महिला ने रेप केस में फंसाने की धमकी दे मांगे 25 लाख

पाली2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

50 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाने का ख्वाब देने वाले एक व्यक्ति को उस समय काफी महंगा पड़ गया। जब वह एक ऐसी महिला के झांसे में फंस गया जो अपने पति की हत्या करने के मामले में जेल जा चुकी है और फिलहाल हाई कोर्ट के आदेश पर जमानत पर है। महिला ने पीड़ित को झांस में फंसाकर महंगा मोबाइल और रुपए लिए और बाद में 25 लाख रुपए मांगे। नहीं देने पर रेप केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने रायपुर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुटी है।

रायपुर SHO जेठाराम जयपाल ने बताया कि जैतारण के बेडकलां निवासी 50 साल के जालाराम पुत्र भीकाराम ने 2 फरवरी को रायपुर थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि कुछ माह पहले उसकी पत्नी की बीमार से मौत हो गई। परिचित लोगों ने भीलवाड़ा के निम्बेड़ा जाटान (करेड़ा) में एक विधवा महिला होने की बात कही और उसे महिला को दिखाने के लिए 6 नवम्बर 2022 को अपने साथ भीलवाड़ा के निम्बेड़ा जाटान ले गए। जहां उसे राधा नाम की महिला से मिलवाया गया और बताया कि राधा के पति की कैंसर से मौत हो चुकी है इसलिए राधा की दूसरी शादी करनी है। राधा के परिवार के लोगों ने उसके नंबर लिए और रिश्ता करने को लेकर फोन पर बात होती रही। तब उसने कहा कि वह अपने बच्चों से राय लेकर निर्णय लेगा कि उसे राधा से शादी करनी है या नहीं। रिपोर्ट में बताया कि 27 दिसम्बर 2022 को राधा मेरे परिवार से मिलने के लिए अपने गांव से रवाना होकर शाम को रायपुर पहुंची। और उसे रायपुर बुलाया। और कहा कि अब रात हो गई है इसलिए यही रूकते है। ऐसे में झूंठा के निकट सिंधी रेस्टोरेंट पर रात रूक गए। दूसरे दिन जरूरी काम होने की बात कहते हुए राधा वापस भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गई और कहा कि उसे मोबाइल चाहिए इस पर उसने ब्यावर से राधा को 36 हजार का फोन दिलाया और 32 हजार 200 रुपए उसके एकाउंट में ट्रांफसर किए और कुछ हजार रुपए रोकड़ भी दिए।

राधा पति की हत्या के मामले में जा चुकी है जेल
रिपोर्ट में बताया कि राधा और उसके परिवार के लोग उसपर कोर्ट मैरीज का दबाव डाल रहे थे। इस दौरान उसे पता चला कि राधा अपने पति की हत्या के मामले में जेल जा चुकी है और उसे आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है तथा वर्तमान में हाई कोर्ट से जमानत पर है। ऐसे में ऐसी महिला से विवाह करने पर उसे व उसके परिवार को जान का खतरा है। इसलिए उसने शादी करने से इंकार कर दिया।

रेप केस में फंसाने की धमकी दे मांगे 25 लाख
रिपोर्ट में आरोप लगाया कि राधा और उसके परिवार के लोगों ने रेप केस में फंसाने की धमकी देकर उससे 25 लाख रुपए मांगें। और रुपए धन्नाराम को देने को कहा नहीं देने पर रेप केस में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की।

रिपोर्ट में इनको बनाया आरोपी
भीलवाड़ा जिले के निम्बेड़ा जाटन (करेडा) निवासी राधा पुत्री रामलाल जाट, सांवरलाल पुत्र रामलाल जाट, हीरालाल पुत्र उदयलाल उर्फ कालूलाल, लेहरूलाल खटीक पुत्र धर्मीचंद खटीक, किरण पत्नी गौतम ब्राह्मण, गौतम ब्राह्मण पुत्र राधेश्याम, रंगलाल जाट पुत्र मांगीलाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया।