सैकड़ों लोग कलेक्टर से मिले:बोले - लाखों खर्च कर घर बनाए, अब उन्हें गिरा देंगे तो रहेंगे कहां

पाली5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मकानों में आ रही दरारों की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे पीड़ित लोग। - Dainik Bhaskar
मकानों में आ रही दरारों की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे पीड़ित लोग।

पाली विधायक ज्ञानचंद पारख के नेतृत्व में सैकड़ों लोग बुधवार का जिला कलेक्टर नमित मेहता से मिले। अपनी व्यथा सुनाते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि एसडीएम ने छह मकान गिराने का आदेश जारी किया है। लाखों रुपए खर्चकर उन्होंने मकान बनाए हैं। उन्हें गिरा दिया जाएगा तो वे कहां रहेंगे। उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हो जाएगा। प्रशासन को चाहिए की मकानों में दरारें क्यों आ रही हैं इसकी जांच करवाए और उनके मकान जो बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहे हैं उन्हें फिर से दुरुस्त करवाने के लिए मुआवजा दिलवाएं। ज्ञापन सौंपते समय क्षेत्र के रमेश परिहार, दिनेश देवड़ा, प्रवीण, शारदा देवी, पारस भाटी, नगर परिषद के पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, पार्षद राधेश्याम चौहान, विकास बुबकिया, अशोक बाफना सहित बड़ी संख्या में पीड़ित लोग मौजूद रहे।

पीड़ित लोगों के साथ जिला कलेक्टर से मिलने जाते विधायक ज्ञानचंद पारख।
पीड़ित लोगों के साथ जिला कलेक्टर से मिलने जाते विधायक ज्ञानचंद पारख।

यह है लोगों की मांग

  • बाहर से एक्सपर्ट की टीम बुलाकर मकानों में आ रही दरारों की जांच करवाई जाए
  • मोहल्ले से गुजर रही पाइप लाइन की जांच करवाई जाए
  • जो मकान गिराए जाने वाले हैं उन लोगों के रहने की व्यवस्था सरकार करे
  • जिन मकानों को गिराया जाना है उन परिवारों को सरकार मुआवजा दे
  • जिस विभाग की लापरवाही से मकानों में दरारें आ रही हैं। उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए

एसडीएम ने लिखी 6 मकानों को तुरंत गिराने की बात

बता दें कि 16 जनवरी को एक आदेश जारी कि एसडीएम पाली ने शाह का चौक, भैरूघाट स्थित रमेश परिहार, दयाशंकर, ओमप्रकाश अग्रवाल, जगदीश घांची, नरेन्द्र कोठारी के मकान जर्जर बताते हुए गिरने की आशंका जताते हुए इन्हें खाली करवाकर गिरवाने की बात कही थी जिससे की किसी तरह का हादसा न हो।

जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते विधायक व अन्य।
जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते विधायक व अन्य।

यह भी पढ़े : मकान की बॉलकानी गिरी, वृद्धा बची: जोशी मठ की तरह पाली में मकानों में आ रही दरारें, लोगों ने किया रास्ता जाम, अब सर्वे शुरू