रणकपुर घाटे में हादसा, वल्लभनगर (उदयपुर) की MLA घायल:शादी समारोह से परिवार सहित उदयपुर लौटते समय हुआ हादसा

पाली4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पाली के रणकपुर घाटे में उदयपुर के वल्लभनगर MLA की कार सामने से आई कार से टकरा गई। - Dainik Bhaskar
पाली के रणकपुर घाटे में उदयपुर के वल्लभनगर MLA की कार सामने से आई कार से टकरा गई।

रणकपुर घाटे में गुरुवार को दो कारों में टक्कर हो गई। हादसे में उदयपुर के वल्लभनगर MLA प्रीति गजेन्द्रसिंह शेखावत, उनकी मां और गनमैन चोटिल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए उदयपुर भेजा गया।

सादड़ी SHO राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत रणकपुर क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेकर वापस उदयपुर जा रही थी। रणकपुर मंदिर से सायरा की तरफ करीब एक किलोमीटर आगे मोड पर उनकी कार सामने से आ रही कार से टकरा गई। विधायक प्रीति कंवर शक्तावत उनकी मां भगवती झाला और गनमैन घायल हो गए। उनकी कारण गुड़गांव में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार से टकरा गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी। घायलों को तुरंत उदयपुर के हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर उदयपुर से कई जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे।