लड़का पसंद नहीं आने पर घरवालों ने बेटी का रिश्ता करने से मना कर दिया। ये बात लड़के और उसके परिवार को इतनी नागवार गुजरी कि, लड़की का किडनैप कर तीन साल तक बंधक बनाया। फर्जी तरीके से शादी की। युवती के दो साल का बेटा भी है। इसके बाद भी युवक और उसके घरवाले मारपीट करते है। यहां तक कि अपनी बेटी तक को परेशानी करते है। दोनों ननद-भाभी ने अब घर से भागकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
पाली जिले के शिवपुरा SHO महेश गोयल ने बताया कि युवती ने अहमदाबाद के जगदम्बा कॉम्पलेक्स निवासी भवानी सिंह राजपुरोहित (24) उसके पिता सुरेश सिंह राजपुरोहित और काका नाथूसिंह राजपुरोहित के खिलाफ रिपोर्ट दी।
बेहोश कर रेप किया
रिपोर्ट में बताया कि करीब 3 साल पहले सुरेश सिंह अपने बेटे भवानी सिंह का रिश्ता लेकर उनके घर आए थे। लड़का पसंद नहीं आने घरवालों ने रिश्ते के लिए मना कर दिया था। इसके बाद नवम्बर 2019 को भवानी सिंह ने किसी से उसका नंबर लेकर बातचीत करना शुरू कर दिया। जनवरी 2020 को भवानी सिंह मेरे गांव आया और मिलने के लिए बुलाया। गांव से कुछ दूर मिलने गई तो नशीला पदार्थ मिला प्रसाद खिलाकर बेहोश कर दिया। होश में आने पर उसने कहा कि मैंने तुम्हारा रेप किया है। उसके बाद गांव के पास छोड़ दिया।
25 फरवरी 2020 को भवानी सिंह ने वापस कॉल किया। मिलने से मना करने पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। डर के कारण वह मिलने गई तो कार में जबदरस्ती बिठाकर अहमदाबाद ले गया। कार में उसके पिता सुरेश सिंह और काका नाथू सिंह भी थे। युवती के बिना बताए घर से निकलने के कारण उसके पिता ने शिवपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
आर्य समाज में फर्जी शादी की
28 फरवरी 2020 को अहमदाबाद में डरा-धमका कर आर्य समाज में उससे फर्जी शादी कर ली। आरोपियों के डराने के कारण कोर्ट में भी युवती को आरोपी के पक्ष में बयान देने पड़े। रेप के कारण युवती गर्भवती हो गई और वर्तमान में दो साल का बेटा है। युवती ने बताया कि उसकी ननद भी अपने घरवालों से परेशान थी। उसकी मर्जी के बिना सगाई कर दी। आरोपी उसे बंधक बनाकर रखते थे ऐसे में वह भाग भी नहीं सकी।
ननद और बेटे के साथ पहुंची गांव
रिपोर्ट में बताया कि तीन साल तक उसे बंधक बनाए रखा। 2 फरवरी 2022 को गलती से आरोपी लॉक लगाना भूल गए। मौका मिलते ही वह अपनी ननद और 2 साल के बेटे के साथ वहां से निकलकर शिवपुरा थाना क्षेत्र स्थित अपने पीहर आ गई। मामले को लेकर 5 दिसम्बर 2022 को शिवपुरा थाने में पीड़िता ने अपने भवानी सिंह और उसके पिता सुरेश सिंह और काका नाथूसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जिसमें बंधक बनाकर रखने, आए दिन मारपीट करने, भवानीसिंह द्वारा बलात्कार करने और एक बार गर्भ गिराने जैसे गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.