पाली में सभापति के पार्षद पति राकेश भाटी की ओर से विधायक ज्ञानचंद पारख पर की बयानबाजी से भाजपा पार्षद नाराज है। शहर के सुमेरपुर रोड स्थित एक होटल में बुधवार शाम आपात बैठक हुई। जिसमें पार्षदों ने जमकर अपना गुस्सा निकाला।
पार्षदों ने कहा कि विधायकजी, आपके कहने पर रेखा भाटी को सभापति बनाने के लिए वोट दिया। नगर परिषद में काम नहीं होने पर आपको समस्या बताई लेकिन आलम यह है कि राकेश भाटी सार्वजनिक रूप से आपके खिलाफ बयानबाजी कर रहे है। यह पाली में भाजपा और आपकी छवि को धुलमित करने जैसा है। पार्षदों ने कहा कि हम इस्तीफा देंगे या सभापति रेखा भाटी को पद से हटना होगा। इस पर विधायक ने कहा कि, आप लोग पार्षदों की व्यवस्था करो, देख लेंगे।
दरअसल, रामदेव रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर में सोमवार शाम को आयोजित भजन संध्या में सभापति के पति राकेश भाटी अतिथि के रूप में गए थे। वहां उन्होंने विधायक पारख का नाम लिए बिना काफी कुछ बोला। उन्होंने यहां तक कहा कि अगला चुनाव 15 प्रतिशत वर्सेज ढाई लाख (OBC) वोटर्स में होगा। बैठक में भाजपा और भाजपा समर्पित 27 पार्षद मौजूद रहे। इधर, मामले में सभापति के पति राकेश भाटी का कहना है कि उन्होंने भाजपा पार्षदों की बैठक के बारे में कुछ नहीं पता।
भाटी पर जातिगत जहर घोलने का आरोप
बैठक में नगर परिषद के पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, उप सभापति ललित प्रितमानी सहित कई पार्षदों ने कहा कि भाजपा सभी जातियों को जोड़ने में लगी है। लेकिन भाजपा के गढ़ पाली में राकेश भाटी भाजपा के वोट बैंक को जातिगत वैमनस्य फैलाकर बांटने का काम कर रहे है। हमने अपने अभी तक के राजनीति कॅरियर में आज तक इस तरह की बयानबाजी किसी भी भाजपा पदाधिकारी या कार्यकर्ता के मुंह से नहीं सूनी। जातिवाद का जहर घोल कर भाटी भाजपा की छवि जिले में खराब करने का काम कर रहे है।
विधायक पारख हुए भावुक
बैठक में विधायक पारख भी एक बार भावुक हो गए। बोले कि, पाली को भाजपा का गढ़ बनाने के लिए उन्होंने अपना बहुत योगदान दिया। महेन्द्र बोहरा को चेयरमैन बनाया था तो राकेश भाटी उस समय नाराज हो गए। इस बार उनकी पत्नी रेखा भाटी को चेयरमैन बनाया। लेकिन सोचा नहीं था कि जिसे मैंने जिसे आगे बढ़ाने का काम किया वह पार्टी को कमजोर करने का काम करेगा और इस तहर की बयानबाजी करेगा। विधायक पारख बोले कि आप सभी पार्षद बैठे हो मैंने कब किसी को कहा कि चेयरमैन के खिलाफ कुछ करो। इस पर सभी पार्षद एक स्वर में बोले नहीं आपने ऐसा कुछ नहीं किया। हम आपके पास अपनी पीड़ा लेकर आए थे। कोरोना काल, पेयजल समस्या हो या गायों में लंपी की बीमारी आपने हमारा साथ दिया। नगर परिषद से कुछ सहयोग नहीं मिला। हमारी पार्टी का चेयरमैन होने के बाद भी हमें कोई सहयोग को तरसते रहे।
पार्टी नेतृत्व भी अभी तक कुछ नहीं कर पाया
भाजपा पार्षदों और नगर परिषद सभापति रेखा-राकेश भाटी के बीच चल रही तनातनी को लेकर भाजपा के आला पदाधिकारी भी गत दिनों पाली आए थे। उन्होंने दोनों पक्षों में समझाइश कर मामला शांत करने की बात कही थी लेकिन हालात यह है कि भाजपा पाली में दो गुटों में बंटती जा रही है। फिलहाल सुलह होने की उम्मीद कम ही दिख रही।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.