पाली के सोजत रोड थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला के गले में पहनी सोने की साढ़े 5 तोले का आभूषण (ठूसी) लूटकर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया।
सोजत रोड SHO ऊर्जाराम ने बताया कि 18 सितम्बर को रडावास निवासी मिश्रीलाल पुत्र लालूराम देवासी अपनी पत्नी कमलादेवी के साथ खारड़ी से रिश्तेदार के यहां मिलकर रडावास जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर आए दो बदमाश आए। एक ने उनकी पत्नी के गले में पहनी सोने की साढ़े 5 तोला की ठूसी झपट्टा मार तोड़ दी। हादसे में वे दोनों पति-पत्नी नीचे गिर गए और बदमाश सोने की ठूसी लेकर फरार हो गए। CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान पाली के नया गांव निवासी 24 साल के दिनेश गुर्जर पुत्र कालूराम गुर्जर और पाली के भटवाड़ा निवासी रमेश पुत्र भंवरलाल भाट के रूप में हुई।
दोनों बदमाश जगह बार-बार जगह बदल रहे थे। इधर दिनेश गुर्जर हथियार के साथ सुमेरपुर में पकड़ा गया। लूट के इस प्रकरण में सोजत रोड थाना पुलिस गया। दूसरे आरोपी रमेश को रोहट में गिरफ्तार किया जा चुका है। रिमांड के दौरान आरोपी से लूटे गए गहने बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.