सामाजिक न्याय एवं अधिकारता विभाग में मंत्री एवं पाली जिले के नए प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली दो दिवसीय दौरे के तहत रविवार को पाली पहुंचे। सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहां की केन्द्र सरकार की गलत नीतियों से देश में महंगाई उच्च स्तर तक पहुंची। जिससे आमजन आर्थिक रूप से परेशान हैं। 12 दिसम्बर को जयपुर में महारैली आयोजित की जाएगी। जिसमें बढ़ती महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के कारण पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस से लेकर खाद्यान सामग्री तक महंगी हुई हैं। जिससे आमजन परेशान हैं।
इस दौरान निवर्तमान जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास, पूर्व विधायक दिलीप चौधरी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, पूर्व सभापित केवलचंद गुलेच्छा, महावीरसिंह सुकरलाई, शिशुपाल सिंह राजपुरोहित, भंवर राव, प्रकाश सांखला, निवर्तमान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मारवाड़ जंक्शन नगेन्द्रसिंह गुर्जर, भैराराम गुर्जर, मांगूसिंह दूदावत, रफीक चौहान सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे। जिन्होंने फूलों की माला व ढोल नगाड़ों से जिले के नए प्रभारी मंत्री का स्वागत किया।
पाली जिले के नए प्रभारी मंत्री जूली से सवाल-जवाब
सवाल – जयपुर में रैली में हजारों लोग जुटेंगे क्या कोरोना फैलने का खतरा नहीं रहेगा?
जवाब – कोरोना गाइड लाइन के अनुसार प्रदर्शन करेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग रखेंगे, सेनेटाइजर, मास्क का उपयोग करेंगे।
सवाल – पाली जिले में गुटों में बंटी कांग्रेस को एकजुट करने के लिए क्या करेंगे
जवाब – सभी कांग्रेसी एक हैं, कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते हैं। सबमिल कांग्रेस को मजबूत करेंगे।
सवाल – समाज कल्याण व श्रम विभाग की कई योजनाओं का आमजन को लाभ नहीं मिल पा रहा हैं
जवाब – जो योजनाएं हैं उसकी जानकारी जुटाकर उन्हें फिर से शुरू करवाया जाएंगा।
सवाल – कांग्रेस कार्यकर्ता को शिकायत हैं कि उनके काम प्रशासन अधिकारी नहीं करते
जवाब – इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। कार्यकर्ताओं व आमजन के काम करवाना मेरी जिम्मेदारी।
सोजत में बोले; आपकी पार्टी का विधायक नहीं हैं इससे निराश न हो, सत्ता के लिए संगठन मजबूत होना चाहिए
सोजत के कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पाली जिले के नए प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने कहां कि पार्टी का विधायक सोजत से नहीं होने से आप लोग निराश मत होना। सत्ता के लिए संगठन मजबूत होना चाहिए। आपके काम करवाने मेरी पहली प्राथमिकता हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे छह साल तक जिलाध्यक्ष रहे हैं। संगठन को मजबूत कैसे करना यह उन्हें काफी अच्छे तरीके से आता हैं।
इसके साथ ही देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर उन्होंने केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया तथा 12 दिसम्बर को जयपुर में केन्द्र सरकार के खिलाफ आयोजित होने वाली रैली में कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। इस दौरान निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष रतन सीरवी, कांग्रेस नेता महेंद्र पालरिया, शंकरलाल बामणिया, चेलाराम सीरवी मामावास, बुद्धाराम गुर्जर, पुनीत दवे, रतनप्रकाश इचरसा, अब्दुल गनी ताजक, प्रदीपराज सिंह सहित कई जने मौजूद रहे।
रायपुर-मारवाड़ में बोले; आपस में लड़ो मत, सरकारी की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाओं, तभी सबका भला होगा
पाली जिले के रायपुर में कार्यकर्ताओं ने जिले के नए प्रभारी मंत्री के समक्ष अपना दर्द बनाया किया। उन्होंने कहा कि कई ऐसे नेता हैं जो पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव में खड़े हो जाते हैं। उसके बाद भी उन्हें फिर से पार्टी में ले लिया जाता हैं। जिस पर प्रभारी मंत्री जूली ने कहां कि ऐसे लोग पार्टी का भला नहीं कर सकते। आप अपना ओर पार्टी का भला चाहते हैं तो आपस में मत लड़ो। प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की आमजन को जानकारी देकर उन्हें उसका लाभ दिलाओ। तभी आपका, मेरा ओर पार्टी का भला होगा। इस दौरान निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह उदावत, क्रस विक्रय सहकारी समिति पाली जिला चेयरमैन अशोक देवल, पूर्व प्रधान लाल मोहम्मद, प्रदीप सिंह खिनावड़ी, मुर्तजा कुरैशी, जैतारण से पूर्व विधायक दिलीप चौधरी, मेगड़दा सरपंच कालूराम, दीपवास सरपंच झालम सिंह सहित कई जने मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.