लग्जरी कार से भाग रहा शराब तस्कर गर्लफ्रेंड समेत गिरफ्तार:नाकाबंदी देख डिवाइडर क्रॉस कर गाड़ी को दौड़ाया, एक भागा

पाली6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पाली के गुड़ा एदंला थाना पुलिस की गिरफ्त में तस्करी के आरोपी प्रेमी-प्रेमिका।

लग्जरी कार से भाग रहे तस्कर और उसकी गर्ल फ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक फिल्मी सीन की तरह दोनों को पकड़ा गया। नाकाबंदी देखकर तस्कर ने कार यू-टर्न लिया और डिवाइडर क्रॉस कर गाड़ी को भगाकर ले गया। पुलिस ने गाड़ी के आगे स्टॉप स्टीक डाल दिया। जिससे गाड़ी के अगले टायर ब्लास्ट हो गए।

गाड़ी रूकते ही दोनों को पकड़ लिया। लेकिन एक आरोपी फरार हो गया। कार की तलाशी में 68 शराब की बोतल और 81 पव्वे बरामद किए गए। जिनकी बाजार कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। आरोपी इससे पहले सात बार शराब गुजरात में तस्करी कर ले जा चुके है। आठवीं बार मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए।

XUV कार में आगे की शीट के नीचे तस्करों ने गुप्त बॉक्स में शराब छुपा रखी थी।
XUV कार में आगे की शीट के नीचे तस्करों ने गुप्त बॉक्स में शराब छुपा रखी थी।

दरअसल, मामला पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र का है। SP डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार को मामाजी गेट कीरवा के पास हाइवे पर नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी देख तस्करों ने गाड़ी घूमा दी और डिवाइडर क्रॉस कर भागने लगे। पुलिस ने स्टॉक स्टीक उनकी गाड़ी के आगे डाल दिए। जिससे XUV के टायर ब्लास्ट हो गए।

गाड़ी रूकने पर एक तस्कर भागा
गाड़ी रूकते ही एक तस्कर बाड़मेर का रहने वाला बालाराम (25) पुत्र लालाराम जाट फरार हो गया। लेकिन झुंझुनूं का रहने वाला तस्कर लोकेश (22) पुत्र राजकुमार नायक और उसक गर्लफेंड अमिता (20) पुत्री आजाद सिंह जाट को गिरफ्तार किया है।

​​

स्टॉप स्टीक से फटा तस्करों की गाड़ी का टायर।
स्टॉप स्टीक से फटा तस्करों की गाड़ी का टायर।

कार में शराब ढूंढने में लगे दो घंटे
SHO रविन्द्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी ने लग्जरी कार की स्टेपनी को काट कर शराब की बोतल भर रखी थी। कार में एक गुप्त बॉक्स बना रखा था। उसमें भी आरोपियों ने शराब के पव्वें भर रखे थे। पूछताछ में आरोपी शराब होने की बात नकारते रहे। लेकिन करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार शराब उनकी कार से जब्त की।