सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री एवं पाली जिले के नए प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने सोमवार सुबह कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया हैं कि हम आत्म चिंतन करें। एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाए। जिससे कांग्रेस को पाली से भी सांसद-विधायक मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 12 दिसम्बर को जयपुर में बढ़ती महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ महारैली हैं। उसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच अपनी ताकत दिखाएं।
इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि जयपुर आने पर उनकी पहचान नहीं होती। जिस पर उन्होंने कहा कि आप लोगों का ध्यान रखना मेरा काम हैं। अब मैं जिले का प्रभारी मंत्री हूं तो आपके सुख-दुख का ध्यान रखना मेरा फर्ज हैं। इससे पहले उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने से किया। उन्होंने कहा कि आपने जिस गर्मजोशी से स्वागत किया वह काबिले तारीफ हैं। आप लोगों में एनर्जी तो बहुत हैं पर उसे सही दिशा दिखाने की जरुरत हैं। उसके लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे।
इस दौरान कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास ने कहा कि पाली जिले से हर ब्लॉक से सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, जिला पदाधिकारी,अग्रिम संगठनों के साथ कांग्रेसजन जयपुर महारैली भाग लेने आएंगे। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर कि तस्वीर को नमन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक खुशवीरसिंह जोजावर, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, पूर्व मंत्री दिलीप चौधरी, पूर्व सभापति केवलचन्द गुलेच्छा, अजीज दर्द, महावीरसिंह सुकरलाई, मेहबूब टी,दमोटू भाई, प्रकाश सांखला, मांगूसिंह दूदावत, रफीक चौहान, मंगलाराम चौधरी, नगेन्द्र गुर्जर, पार्षद भंवर राव, सन्तोष सिंह बाजवा, रघुनाथसिंह मण्डली, आनन्द सोलंकी, आमीन अली रंगरेज, भेराराम गुर्जर, , शहाबुद्दीन बागवान सहित कई जने मौजूद रहे।
बांगड़ हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
इससे पहले जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली बांगड़ हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे। वे कई वार्डों में घूमे मरीजों व उनके परिजनों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक की व्यवस्था का भी जायजा लिया। बांगड़ हॉस्पिटल के PMO रफीक कुरेशी से मिले उन्हें खराब पड़ी मशीन को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए। तथा डेंगू, मलेरिया एवं कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हॉस्पिटल में आवश्यक इंतेजाम करने के निर्देश दिए। जिससे की मरीजों को परेशानी न हो। उन्होंने नगर परिषद ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी ली। जिसमें अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आमजन के काम सरलता से हो जाए उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट परेशान न होना पड़े इसकी व्यवस्था करने सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण भी किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.