देश में महंगाई-बेरोजगारी बेलगाम है। आटे-दाल पर जनता से टैक्स वसूला जा रहा है। हर घंटे चार आत्महत्या हो रही है। केन्द्र की मोदी सरकार बताए कि क्या यही अच्छे दिन है। यह बात पाली के सर्किट हाऊस में गुरुवार शाम को प्रेस वार्ता में यह बात खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कही।
उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपए एकाउंट में आने का मोदीजी ने देश की जनता को जो झुनझुना थमाया था। वह जनता को अभी भी याद है। देश की जनता अब राहुल गांधी की और देख रही है। जो देश की जनता के लिए पैदल यात्रा पर निकले है। देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी परेशान है। ऐसे में आम जनता की आवाज बनकर राहुल गांधी देश भर में भारत जोड़ो यात्रा पर निकले। जो निश्चित ही देश में बदलाव की बहार लेकर आएगी।
द्रोपदी के चीर की तरह महंगाई बढ़ रही
खाचरियावास ने कहा कि मोदी सरकार ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा देश की जनता से किया था लेकिन हालात ऐसे है कि युवाओं के रोजगार छीन गए। द्रोपदी के चीर की तरह महंगाई बढ़ती जा रही है। अंग्रेजों के जमाने में आटा, चावल, दाल पर टैक्स लगा लेकिन मोदी सरकार तो इससे भी आगे निकली। आटा, चावल, दाल से लेकर पराठे पर भी टैक्स लगा दिया। दूसरी तरफ कांग्रेस ने खाद्य सुरक्षा कानून में लोगों को दो रुपए किलो गेंहू उपलब्ध करवा रही है। चिरंजीवी योजना में निजी हॉस्पिटल में नि:शुल्क इलाज का तोहफा दे रही है। क्योंकि कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। देश में जाति, धर्म टकराव होता है और उस देश का विकास रूक जाता है ओर भूखमरी बढ़ती है। और मोदी सरकार के राज में यही हो रहा है। विकास और रोजगार के मुद्दें पर चर्चा तक नहीं होती। जो बताने के लिए काफी है कि केन्द्र की मोदी सरकार फेल है। दूसरी और कांग्रेस सरकार नरेगा के तहत आमजन को रोजगार दे रही है।
खाचरियावास बोले,पाली में नया गणित बिठाएंगे
पाली बीजेपी का गढ़ माना जाता है ऐसे में आगामी चुनाव में प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बने और पाली में भी कांग्रेस के विधायक जीत कर विधानसभा तक पहुंचे। इस सवाल पर मंत्री खाचरियावास ने कहा कि इस बार पाली में नया गणित बिठाएंगे। युवाओं को मौका देंगे। जो क्षेत्र की जनता में लोकप्रिय हो।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
इससे पहले पाली के सर्किट हाऊस पहुंचने पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कांग्रेनजनों ने फूलों की मालाएं लाद कर स्वागत किया। इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सदस्य व पाली जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष यशपालसिंह कुम्पावत, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोटू भाई, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला, पूर्व नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता भंवर राव, रिखब जैन, सेवा दल के जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, पार्षद आमीन अली रंगरेज सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।
डिस्कॉमकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन
इस दौरान डिस्कॉमकर्मियों ने डिस्कॉम बिजली कर्मचारी संघ इंटक के जिलाध्यक्ष राजेश मेवाड़ा के नेतृत्व में मंत्री खाचरियावास को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बिजली कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने की मांग की। इस पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों को बिना मांगें ही पुरानी पेंशन योजना का लाभ दे दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.