बारिश भी खंड-खंड:जिले में कुछ जगह बरसे बादल ढेलडी में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

देसूरी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • मारवाड़-गाेडवाड़ में प्रवेश करने के बाद भी पूरी तरह से सक्रिय नहीं हाे पाया मानसून, दो दिन बाद उम्मीद

केसूली पंचायत के ढेलडी गांव में बुधवार की शाम को एक लघुशंका करने गये युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते देसूरी एसडीएम के साथ पुलिस दल माैके पर पहुंचा। शव को देसूरी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।

जानकारी के अनुसार नीपल गांव निवासी नवीन दमामी बुधवार को ढेलडी गांव में आयोजित समारोह में ढोल बजाने के लिए गया था। शाम को लघुशंका के लिए नवीन दमामी गांव के पास जंगल मे गया था। इसी दौरान हल्की बरसात शुरू हो गई। इस दाैरान आकाश से नवीन दमामी पर आकाशीय बिजली गिर गई, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देसूरी एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत ओर पुलिस मौक़े पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। पोस्टमार्टम के लिए शव को देसूरी मोर्चरी में लाया गया।