जवाई बांध कैचमेंट एरिये में सोमवार को हुई अच्छी बरसात से जवाई बांध का गेज मंगलवार शाम 5 बजे तक 14.80 फीट पहुंच गया है। जवाई व सेई बांध में अब तक दिसम्बर माह तक जिलेवासियों की प्यास बुझाने जितना पानी आ गया हैं। जोधपुर से वॉटर ट्रेन फिलहाल नहीं मंगवाई जाएगी तथा डेड स्टोरेज का समय भी आगे खिसक गया है। नवम्बर के अंतिम में दोनों बांधों में पानी की स्थिति देखने के बाद वॉटर ट्रेन मंगवाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन तक भी जिले में बरसात होने की संभावना है। अरावली की पहाड़ियों व जवाई बांध केचमेंट एरिए में अच्छी बरसात होती हैं तो सेई व जवाई बांध का जलस्तर और बढ़ सकता है। जिले के जवाई बांध के सहायक बांध कालीबोर में भी बरसाती पानी की आवक हुई है। बांध में 3.10 मीटर पानी हैं। जिसे नहर से सेई में और वहां से टनल के जरिए जवाई बांध तक लाने के प्रयास किए जाएंगे।
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा सोजत में हुई बरसात
सोजत – 16 एमएम
जैतारण – 01 एमएम
मारवाड़ जंक्शर – 04 एमएम
रानी – 13 एमएम
(सोमवार सुबह 8 से मंगलवार सुबह 8 बजे तक)
इन बांधों क्षेत्र में भी हुई बरसात
सरदारसमंद बांध – 1 एमएम
सादड़ी बांध – 5 एमएम
बाणियावास बांध – 2 एमएम
(सोमवार सुबह 8 से मंगलवार सुबह 8 बजे तक)
(फोटो- मांगीलाल परमार, सुमेरपुर)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.