• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Pali
  • The Miscreants Fled To Abu Road After Committing The Crime, Police Reached The Accused While Scanning The CCTV Footage

व्यापारी से लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार:पुलिस CCTV  फुटेज खंगालते हुए आबूरोड पहुंची, दोनों ने खुद को बताया था पुलिसवाला

पाली6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पाली के कोतवाली थाना पुलिस की गिरफ्त में उद्यमी से 1 लाख रुपए लेकर भागने के आरोपी। - Dainik Bhaskar
पाली के कोतवाली थाना पुलिस की गिरफ्त में उद्यमी से 1 लाख रुपए लेकर भागने के आरोपी।

पाली के SP ऑफिस के पास बुधवार शाम को एक उद्यमी को झांसा देकर दो बदमाश एक लाख रुपए लेकर भाग गए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आबूरोड पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 24 से ज्यादा वारदात करना स्वीकार किया है। इनके कब्जे सेदो बाइक बरामद की गई है।

SP डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि लोनावला (पूणे) निवासी 27 साल के मोहम्मद फिरोज खान पुत्र फिरोज खान और MP के भोपाल निवासी 29 साल के मीसम अली को पकड़ा गया है।

बता दे की पाली के गांधी मूर्ति रहने वाले रहने वाले 56 साल के व्यापारी अनिल कुमार बिंदल पुत्र बद्रीप्रसाद बिंदल बुधवार शाम को अपने घर से एक लाख रुपए लेकर मंडिया रोड सरस्वती स्कूल के पास स्थित अपनी ट्रेडिंग जा रहे थे। इस दौरान दो युवक बाइक पर पीछा करते हुए आए।

SP ऑफिस के पास नवलखा रोड पर व्यापारी को रोका और खुद को पुलिसवाला बताकर बाइक की डिक्की चेक की। डिक्की में रुपए रखने का झांसा देकर एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो दिन से लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों तक पहुंची।

यह भी पढ़े : SP ऑफिस के निकट उद्यमी से 1 लाख ले भागे:पुलिसवाले बनकर आए, रुपए बाइक की डिग्गी में डालने का झांसा दे लेकर भागे