पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियाें काे ऑक्शन के जरिए खरीदकर टीम उतारने का रोमांच पाली में भी दिखाई देगा। जीताे (जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन) और दैनिक भास्कर के संयुक्त बैनरतले यह क्रिकेट प्रतियाेगिता 2 से 5 मार्च तक सुमेरपुर राेड स्थित हैप्पी हाेम गार्डन में आयोजित की जाएगी।
पाली में पहली बार हाे रही इस तरह की प्रतियाेगिता काे लेकर खिलाड़ियाें के साथ टीम मालिकों में भी जबरदस्त उत्साह है। समुराई क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियाें के रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई चल रही है। 120 खिलाड़ियों का चयन करना है जिसमें से 107 का रजिस्ट्रेशन हाे चुका है।
जीताे के सूर्यप्रकाश चाैपड़ा ने बताया कि अध्यक्ष श्रवण कोठारी व सचिव महेंद्र ललवाणी के नेतृत्व में 21 फरवरी काे दोपहर 3 बजे जाेधपुर राेड स्थित कोठारी फार्म हाउस पर खिलाड़ियाें का ऑक्शन हाेगा। इसमें खिलाड़ी, टीम के मालिक और आयाेजन समिति के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हाेंगे।
इसकी तैयारी काे लेकर मंडिया राेड पर जीताे की बैठक रखी गई, जिसमें संपत भंडारी, राकेश अखावत, सुरेंद्र पारख, दिनेश बालड़, प्रवीण बालड़, सुमित्रा जैन, ललित तलेसरा, राजू भंडारी, पदम मेहता, पुनीत मुथा, मनाेज लाेढ़ा, अनिल मेहता, पीयूष बालड़, पीयुष गाेगड़, देवराज भंसाली आदि माैजूद रहे। इस दाैरान काेराेनाकाल में राशन किट व आर्थिक सहायता वितरण में सहयोग के लिए सदस्यों का अध्यक्ष कोठारी ने आभार जताया।
प्रतियोगिता एक नजर में
इस तरह बनेगी टीम
एक लाख में ही लेने हाेंगे 7 खिलाड़ी, स्टार प्लेयर की शुरुआती कीमत 20 हजार रुपए
अध्यक्ष श्रवण कोठारी व सचिव महेंद्र ललवाणी ने बताया कि 120 खिलाड़ियाें का रजिस्ट्रेशन हाेगा। इनमें से 56 खिलाड़ियाें का ऑक्शन हाेगा यानी हर टीम में एक स्टार प्लेयर और 6 अन्य खिलाड़ियाें के लिए ऑक्शन हाेगा। स्टार प्लेयर की रिजर्व प्राइज 20 हजार और अन्य खिलाड़ियाें की 3 हजार रुपए हाेगी। हर टीम काे ये 7 खिलाड़ी एक लाख रुपए के अंदर ही लेने हाेंगे। वरिष्ठ खिलाड़ियाें काे भी माैका मिले, इसलिए हर टीम काे 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2 खिलाड़ी लेने की अनिवार्यता भी रखी गई है।
इसके अलावा शेष खिलाड़ी आयाेजन समिति अपने इच्छा से टीमाें में शामिल करेगी। चाैपड़ा ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी सुरेंद्र पारख 9829820110 और दीक्षित मेहता 9351669000 से संपर्क कर सकते है। ऑक्शन के लिए राकेश अखावत, सूर्यप्रकाश चाैपड़ा, सुरेंद्र पारख, पुनीत मूथा, अनिल मेहता, मनाेज लाेढ़ा काे प्रभारी बनाया गया है।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.