पाली के भैरूघाट रोड पर एक रेडिमेड कपड़ों के शोरूम में शनिवार देर रात को आग लग गई। सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन कुछ ही मिनटों में सबकुछ जलकर नष्ट हो गया। आग से शोरूम के बाहर खड़ी कार को भी नुकसान पहुंचा।
जानकारी के अनुसार शहर के भैरूघाट मार्ग पर न्यू मोची कॉलोनी निवासी अमरचंद माली पुत्र घमंडीराम माली का मां कृपा इंटरप्राइजेज नाम से रेडिमेड कपड़ों का शोरूम हैं। देर रात करीब दो बजकर 20 मिनट पर शोरूम में अज्ञात कारण से आग लग गई। पड़ोसियों ने शोरूम मालिक अमरचंद को सूचना दी। वे तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। महज पांच मिनट के भीतर शोरूम जल गया। जिससे उसमें रखें रेडिमेड कपड़े, शॉप का फर्नीचर, उसमें लगे AC, सीसीटीवी कैमरे आदि जलकर नष्ट हो गए। अग्निशमन अधिकारी रामलाल ने बताया कि सूचना पर दो दमकल तुरंत मौके पर भेजी। दुकान मालिक ने आग से करीब 15-16 लाख रुपए का नुकसान होना बताया हैं।
साउंड वाले ने दी सूचना
शोरूम के निकट ही एक साउंड वाले की दुकान हैं। देर रात को वह साउंड लगाकर घर आ रहा था। इस दौरान शोरूम में आग लगी दे उसने तुरंत शोरूम मालिक को जानकारी दी। लेकिन शोरूम मालिक जब तक मौके पर पहुंचा। आग विकराल रूप ले चुकी थी। कुछ ही मिनटों में उनकी आंखों के सामने आग से सबकुछ जलकर नष्ट हो गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.