पट्‌टा नहीं मिलने पर विरोध में उतरे BJP पार्षद:अपने ही सभापति के खिलाफ बोले, दलालों से आने वाली फाइलों को पहले देखा जा रहा

पालीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नगर परिषद आयुक्त ब्रिजेश रॉय को ज्ञापन सौंपते पार्षद व पीड़ित लोग। - Dainik Bhaskar
नगर परिषद आयुक्त ब्रिजेश रॉय को ज्ञापन सौंपते पार्षद व पीड़ित लोग।

मकानों के पट्टे नहीं मिलने से नाराज लोगों ने सोमवार को धरना दे दिया। BJP के 4 पार्षदों के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सोमवार को नगर परिषद पहुंचे थे। लोगों ने आरोप लगाया कि दलालों के जरिए आने वाली फाइलों को पहले देखा जाता है। 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए जल्द पट्‌टा देने की मांग की। मामला पाली नगर परिषद का है।

पाली नगर परिषद में बीजेपी का बोर्ड है। नगर परिषद के उदासनीता पूर्ण रवैये के चलते सैकड़ों लोग पट्‌टों के लिए नगर परिषद के चक्कर काट परेशान हो रहे हैं लेकिन पट्‌टें नहीं मिल रहे हैं। पार्षद व वित्त समिति अध्यक्ष हीना वैष्णव, पार्षद पुष्पा सोमनानी, नरेश मेहता व जय जसवानी के नेतृत्व में बीजेपी पार्षदों के साथ सैंकड़ों लोगों ने आज आयुक्त ब्रिजेश रॉय के ऑफिस के बाहर धरना दिया। आयुक्त को कहा कि पट्‌टों के लिए सैकड़ों चक्कर काटने के बाद भी आमजन को पट्‌टें नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने आयुक्त को एक सूची सौंपी जिसमें पट्‌टों से वंचित लोगों के नाम थे। उन्होंने निस्तारण योग्य फाइलों का जल्द निस्तारण करने की मांग की। उन्होंने 10 दिन का अल्टीमेटम दिया।

पट्‌टे की फाइल ही गायब
एक पीड़ित ने बताया कि चार साल से चक्कर काट रहा हैं लेकिन पट्टा मिलना तो दूर फाइल तक गायब हो गई। पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी ने कहा कि 69-ए व स्टेट ग्रांट के तहत पट्‌टों की स्थिति भी संतोषजनक नहीं हैं। भाजपा नेता कांतिलाल वैष्णव ने बताया कि कृषि भूमि, कच्ची बस्ती के पट‌्टों की भी कई फाइलें अटकी हुई हैं। उन्होंने निस्तारण योग्य फाइलों का जल्द निस्तारण की मांग की। इसके लिए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया। ऐसा नहीं होने पर फिर से धरने की चेतावनी दी।

कांग्रेस बोर्ड को बताया बेहतर
पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी, भाजपा नेता कांतिलाल वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस बोर्ड के सभापति केवलचंद गुलेच्छा के समय प्रशासन शहरों के संग अभियान में लोगों को काफी राहत मिली। वर्तमान में नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड हैं। इसके बाद भी लोगों को भटकना पड़ रहा हैं।

पूर्व उप सभापति ने उठाया था पट‌्टों का मामला
नगर परिषद में वर्तमान में सभापति भाजपा की रेखा भाटी हैं। उनके कार्यकाल में पट‌्टों की धीमी गति को लेकर भाजपा के ही 4 पार्षद मुखर हो रहे हैं। इससे पहले पूर्व उप सभापति मूलचंद भाटी ने भी नगर परिषद पट्‌टों की फाइलों का निस्तारण नहीं होने पर सभापति रेखा-राकेश भाटी के सामने अपने वार्डवासियों के साथ बैठकर विरोध जताया था।

सभापति बोली- पार्षदों ने समस्या नहीं बताई
मामले में सभापति रेखा-राकेश भाटी ने कहा कि पार्षदों ने उन्हें समस्या नहीं बताई। समस्या सामने आती तो अधिकारियों से बातचीत कर समाधान करवाने के प्रयास करते। वर्तमान में 1 हजार पट्‌टें की फाइल नगर परिषद में हैं, जिनका निस्तारण अगले एक-दो महीने में करवा दिया जाएगा।