भयानक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक का दिल शरीर से बाहर आ गया। जिसने भी यह मंजर देखा वो सहम गया। एक्सीडेंट के बाद खून से सने भाइयों की हालत देखकर लोग बुरी तरह डर गए।
हादसे में बाइक पर बैठी आठ साल की बच्ची सुरक्षित बच गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
एक्सीडेंट पाली के पणिहारी बाइपास के नजदीक शुक्रवार शाम पांच बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतक गणेशराम मेघवाल (40) सरकारी टीचर था।
अपने भाई राकेश (32) और बेटी गुंजन (8) के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान एक ट्रोला उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया। गणेशराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राकेश जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में बच्ची घायल हो गई।
सड़क खून से हुई लाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट में बच्ची उछलकर दूर जा गिरी जबकि दोनों भाइयों को वाहन ने कुचल दिया। पुलिस के अनुसार गाड़ी सरकारी टीचर गणेशराम के ऊपर चढ़ गई थी।
इसलिए उसका शरीर के कई हिस्से सड़क पर बिखर गए। पूरी सड़क खून से लाल हो गई। अपने पिता-चाचा को खून से सना देख बच्ची जोर-जोर से रोन लगी। मौके पर पहुंचे पुलिसवालों ने मासूम को चुप कराया और हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।
सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल मानसिंह ने बताया कि मृतकों की बॉडी के पार्ट सड़क से इकठ्ठे करवाने पड़े। राकेश मेघवाल की हालत भी काफी नाजुक थी। उन्हें तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले गए। जहां से जोधपुर रेफर किया, लेकिन देर शाम उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
बांगड़ हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर प्रवीण गर्ग ने बताया कि हार्ट को धड़कने के लिए ऑक्सीजन और ब्लड की जरूरत होती है। उसे बॉडी से निकाल कर रखे दें या हादसे में हार्ट बाहर निकल जाए तो भी कम से करीब 30 सेकेंड तक धड़कता है। उसके बाद ऑक्सीजन नहीं मिलने पर धड़कना बंद कर देता है।
हॉस्पिटल दिखाने आए थे दोनों भाई
मृतक टीचर गणेशराम पाली के ही पांचेटिया का रहने वाला है। फिलहाल खिंवाड़ा में रहता है। बेटी गुंजन को अस्थमा की परेशानी है। इसलिए गणेशराम भाई राकेश के साथ बेटी को बांगड़ हॉस्पिटल दिखाने गया था। बाइक पर वापस खिंवाड़ा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। मृतक गणेशराम खिंवाड़ा के राजकीय गर्ल्स स्कूल में टीचर थे। उनका भाई राकेश जयपुर से बीटेक कर रहा था।
एक दिन पहले ही नाडोल मेले में जाकर आए
परिवार ने बताया कि गुरुवार को बेटी ने एक दिन पहले मेला देखने की जिद्द की थी। इस पर एक दिन पहले ही गणेशराम नाडोल अणचीबाई मेले में उसे घूमाकर लाया था। इसके बाद बेटी काफी खुश थी। दो बेटों की मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतकों का एक भाई और माता पिता गुजरात के गांधीधाम रहते है। हादसे की जानकारी मिलने पर वे भी गांव के लिए रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें
टायर ट्यूब फटते ही फुटबॉल की तरह उछला युवक, VIDEO:जेसीबी के टायर के ऊपर बैठा था, हवा भरते वक्त हुआ धमाका
अजमेर में शुक्रवार को जेसीबी के टायर में हवा भरते वक्त धमाका हो गया। टायर फटते ही एक युवक नट-बोल्ट समेत हवा में उठल गया। युवक करीब 10 फीट ऊपर उठलकर नीचे गिरा। यह पूरी घटना पास में स्थित ई-कियोस्क के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि इस घटना में युवक के हल्की चोट आई है। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.