• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Pali
  • Unhappy Over Snatching Children, Married Woman Jumped In Front Of The Train, In The Suicide Note Told The In laws Responsible

हेड कॉन्स्टेबल के अफेयर से दुखी पत्नी ने किया सुसाइड:बाथरूम में बंद कर कई दिनों तक भूखा रखा, बच्चों को मां से दूर किया

पाली।एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
ज्योति कुछ दिनों पहले अपने पीहर आई थी। यहां वो फूट-फूट कर रोई। वो बार-बार अपने बच्चों से मिलने की जिद करती रही थी। - Dainik Bhaskar
ज्योति कुछ दिनों पहले अपने पीहर आई थी। यहां वो फूट-फूट कर रोई। वो बार-बार अपने बच्चों से मिलने की जिद करती रही थी।

हेड कॉन्स्टेबल पति के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर और बच्चों से बिछड़ने के गम में पत्नी ने सुसाइड कर लिया। बुधवार शाम वह ट्रेन के आगे कूद गई। महिला एक सुसाइड नोट भी छोड़ गई है। इसमें हेड कॉन्स्टेबल पति और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहाराया है। मामला पाली शहर के सर्वोदय नगर का है। पीहर पक्ष के लोगों ने पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पाली जिले के रायपुर के आकेली गांव की ज्योति कंवर की शादी 26 फरवरी 2009 को भीलवाड़ा के रायपुर थाना क्षेत्र में जोगरास गांव निवासी रघुराजसिंह राजपूत के साथ हुई थी। शादी के बाद उसे एक बेटा व एक बेटी हुई। रघुराजसिंह गंगापुर पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है। ज्योति ने अपने पति पर अन्य महिला से अफेयर का आरोप लगाया था। इसी बात को लेकर दोनों में कई बार अनबन भी हुई। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि उसके घर वाले उसे पाली ले आए। पारिवारिक अनबन के बाद अपने पीहर में रह रही थी।

परिजनों का आरोप- बाथरूम में बंद कर कई दिनों तक भूखा रखा
परिजनों का आरोप है कि 26 नवंबर को ससुराल में किसी बात को लेकर अनबन हुई। इसके बाद ज्योति को बाथरूम में बंद कर दिया। बच्चों को भी ननद राज कंवर के पास उदयपुर भेज दिया। इसके बाद से वो ज्यादा परेशान रहने लगी। ज्योति के परिजनों को जब इसके बारे में पता चला तो वे उसे पाली ले आए।

पति से परेशान ज्योति ने 10 दिसंबर को भीलवाड़ा एसपी को लिखित में शिकायत दी थी। इस पर एसपी ने रघुराज सिंह को बुलाकर हिदायत दी। फिर भी उस पर ज्यादा असर नहीं हुआ। ज्योति ने 11 दिसंबर को उदयपुर के प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। कहीं से न्याय नहीं मिला तो बुधवार शाम ट्रेन के आगे कूद सुसाइड कर लिया।

पीहर आई तो फूट-फूट कर रोई
पुलिस के अनुसार, सुसाइड से पहले ज्योति ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। इसमें हेड कॉन्स्टेबल समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर परेशान करने का आरोप था। इससे पहले जब उसे पाली लाए तो वो फूट-फूट कर रोई और अपनी परेशानी बताने लगी। यहां तक कि अपने बच्चों को उसके पास लाने के लिए कहती रही। इसका घरवालों ने वीडियो भी बनाया था। पुलिस इस वीडियो के आधार पर भी मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...